मेष राशि (ARIES) : फैमिली लाइफ में मधुरता का अनुभव करेंगे. प्रिय व्यक्ति के साथ सुखद पलों का आनंद ले सकेंगे. आज आपको किसी भी तरह के विवाद से दूर रहना चाहिए. बाहर घूमने जाने और सुरुचिपूर्ण भोजन करने का अवसर मिल सकता है.
वृषभ राशि (TAURUS)आज आपको वाणी और व्यवहार पर संयम रखने की जरूरत है. किसी के साथ मजाक से परहेज करें. गलतफहमी हो सकती है. प्रेम जीवन में नकारात्मक फिलिंग रहेगी. इससे आपका मन भी उदास रहेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. दुर्घटना की आशंका रहेगी, आज वाहन धीमी गति से चलाएं. मानसिक चिंता से समस्याएं पैदा हो सकती है.
मिथुन राशि (GEMINI) लाइफ पार्टनर और संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है. चर्चा, वाद-विवाद के दौरान मानहानि न हो. मित्रों के पीछे धन खर्च होगा. शारीरिक और मानसिक अस्वस्थता के कारण उत्साह में कमी आएगी.
कर्क राशि (CANCER) आज शारीरिक और मानसिक स्वस्थता का अभाव होगा. छाती में दर्द या अन्य किसी विकार से परेशानी का अनुभव होगा. परिवार के सदस्यों के साथ उग्र वाद-विवाद हो सकता है. समय से भोजन नहीं मिलेगा. नींद नहीं आने की दिक्कत आपको हो सकती है.
सिंह राशि (LEO)आज के दिन आप शरीर में ताजगी और मन की प्रसन्नता का अनुभव करेंगे. दोस्तों के साथ अधिक घनिष्ठता का अनुभव होगा. मित्रों एवं स्वजनों के साथ पर्यटन का आयोजन होगा. प्रेम प्रसंग में सफलता मिल सकती है. प्रिय व्यक्ति के साथ मुलाकात मन को आनंदित करेगी.
कन्या राशि (VIRGO) परिवार में आज आनंद का वातावरण रहेगा. वाणी की मधुरता और न्यायप्रिय व्यवहार से आप लोकप्रियता प्राप्त करेंगे. जीवनसाथी के साथ प्रेम संबंध मजबूत होंगे. मौज-शौक के साधनों के पीछे धन खर्च होगा. नियम विरुद्ध काम से दूर रहने की सलाह दी जाती है.