दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Love Rashifal 20 August : आपके लव लाइफ में क्या होगा खास, जानने के लिए पढ़ें आज का लव राशिफल - Love Horoscope in hindi 20 August

Today Love Rashifal : चंद्रमा आज के दिन कन्या राशि में है. वृषभ राशि वाले आपकी वाणी किसी को मोहित करेगी और वह आप के लिए लाभदायी रहेगा. सिंह राशि वालों का जीवनसाथी के साथ संबंध और मजबूत बनेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

Love Rashifal 20 August
आज का लव राशिफल

By

Published : Aug 20, 2023, 12:05 AM IST

मेष राशि (ARIES) चंद्रमा आज के दिन कन्या राशि में है. आज का दिन आपके लिए शुभ है. शरीर और मन से आप तरोताजा महसूस करेंगे. आपका दिन मित्रों और स्वजनों के साथ आनंद-प्रमोद में गुजरेगा. छोटी यात्रा या प्रवास भी हो सकता है. आज आप कोई धार्मिक या पुण्य का काम करेंगे.

वृषभ राशि (TAURUS)आज आपको वाद-विवाद में सफलता मिलेगी. आपकी वाणी किसी को मोहित करेगी और वह आप के लिए लाभदायी रहेगा. परिश्रम ज्यादा करेंगे, हालांकि आज आप परिणाम की चिंता में नहीं रहेंगे. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. घर-परिवार में शांति छायी रहेगी. इससे आपका मन भी प्रसन्न रहेगा.

मिथुन राशि (GEMINI) प्रेम संबंधों में सफलता के लिए आज अपने प्रिय की बातों को समझें. आज आप ज्यादा इमोशनल ना हो और ना ही कोई नया रिश्ता बनाने की ओर बढ़ें. किसी बीमारी के कारण मन में चिंता रहेगी. . परिजनों के साथ धन संबंधी कोई विवाद हो सकता है. आज यात्रा टालें.

कर्क राशि (CANCER)मित्रों तथा स्वजनों के साथ की गई मुलाकात से आप खुशहाल रहेंगे. भाई- बंधुओं से मेलजोल बना रहेगा. प्रिय व्यक्ति के साथ से मन रोमांचित हो उठेगा. आज किसी के साथ प्रेम के बंधन में बंधेंगे. यह रिश्ता आगे आपके लिए लाभदायक होगा.

सिंह राशि (LEO) जीवनसाथी के साथ आपके संबंध और मजबूत बनेंगे. दूर बसनेवाले स्नेहीजन तथा मित्रों से बातचीत से आपको लाभ होगा. परिवार में सुख और शांति बनी रहेगी. उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी. मित्रों का सहयोग मिलने से मन प्रसन्न होगा. नौकरी में उन्नति होगी.

कन्या राशि (VIRGO) आपका दिन लाभदायी है. वैचारिक समृद्धता बढ़ेगी. दोस्तों से मेल-जोल बना रहेगा. सुख और आनंद की प्राप्ति होगी. शुभ समाचार मिलेंगे. आनंददायी प्रवास होगा. उत्तम वैवाहिक सुख की अनुभूति होगी.

तुला राशि (LIBRA)आज आप क्रोध पर संयम रखें. संभव हो, तो वाद-विवाद से दूर रहें. परिजनों के साथ किसी बात पर विवाद होने की संभावना है. स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. विशेषकर आंखों का ध्यान रखें. दुर्घटना की आशंका है.

वृश्चिक राशि (SCORPIO) विवाह योग्य युवक-युवतियों का रिश्ता पक्का हो सकता है. पुत्र तथा पत्नी से लाभ होगा. सांसारिक जीवन में आनंद का अनुभव करेंगे. मित्रों के साथ भेंट हो सकती है तथा प्राकृतिक स्थल पर घूमने जाने की योजना भी बन सकती है.

धनु राशि (SAGITTARIUS) गृहस्थ जीवन में आनंद और संतोष रहेगा. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बना रहेगा. आर्थिक लाभ होगा. सार्वजनिक जीवन में मान-सम्मान बढ़ेगा. प्रेम जीवन में चल रही नकारात्मकता दूर होगी. आप अपने प्रिय के साथ अच्छा समय व्यतीत कर सकेंगे.

मकर राशि (CAPRICORN) संतान की समस्या चिंता का कारण बनेगी. शरीर में बेचैनी और थकान का अनुभव होगा. लंबी यात्रा की संभावना है. हालांकि इस यात्रा में आपको बेहद ध्यान रखना होगा. विरोधियों और प्रतिस्पर्धियों के साथ किसी विवादास्पद चर्चा में न उतरें.

कुंभ राशि (AQUARIUS) अत्यधिक विचार और क्रोध आपकी मानसिक स्वास्थ्य में खलल पहुंचाएंगे. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. परिवार में मतभेद होने की संभावना रहेगी. इष्टदेव की आराधना करने से आप राहत महसूस करेंगे.

मीन राशि (PISCES)प्रतिदिन के क्रियाकलापों से निकल कर आप अपना समय आमोद-प्रमोद में बीता सकेंगे. परिजनों और मित्रों के साथ पार्टी या पिकनिक का आयोजन होगा. नाटक, सिनेमा या मनोरंजन स्थल पर जाने का कार्यक्रम बनेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details