मेष राशि (ARIES) चंद्रमा आज के दिन कन्या राशि में है. आज का दिन आपके लिए शुभ है. शरीर और मन से आप तरोताजा महसूस करेंगे. आपका दिन मित्रों और स्वजनों के साथ आनंद-प्रमोद में गुजरेगा. छोटी यात्रा या प्रवास भी हो सकता है. आज आप कोई धार्मिक या पुण्य का काम करेंगे.
वृषभ राशि (TAURUS)आज आपको वाद-विवाद में सफलता मिलेगी. आपकी वाणी किसी को मोहित करेगी और वह आप के लिए लाभदायी रहेगा. परिश्रम ज्यादा करेंगे, हालांकि आज आप परिणाम की चिंता में नहीं रहेंगे. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. घर-परिवार में शांति छायी रहेगी. इससे आपका मन भी प्रसन्न रहेगा.
मिथुन राशि (GEMINI) प्रेम संबंधों में सफलता के लिए आज अपने प्रिय की बातों को समझें. आज आप ज्यादा इमोशनल ना हो और ना ही कोई नया रिश्ता बनाने की ओर बढ़ें. किसी बीमारी के कारण मन में चिंता रहेगी. . परिजनों के साथ धन संबंधी कोई विवाद हो सकता है. आज यात्रा टालें.
कर्क राशि (CANCER)मित्रों तथा स्वजनों के साथ की गई मुलाकात से आप खुशहाल रहेंगे. भाई- बंधुओं से मेलजोल बना रहेगा. प्रिय व्यक्ति के साथ से मन रोमांचित हो उठेगा. आज किसी के साथ प्रेम के बंधन में बंधेंगे. यह रिश्ता आगे आपके लिए लाभदायक होगा.
सिंह राशि (LEO) जीवनसाथी के साथ आपके संबंध और मजबूत बनेंगे. दूर बसनेवाले स्नेहीजन तथा मित्रों से बातचीत से आपको लाभ होगा. परिवार में सुख और शांति बनी रहेगी. उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी. मित्रों का सहयोग मिलने से मन प्रसन्न होगा. नौकरी में उन्नति होगी.
कन्या राशि (VIRGO) आपका दिन लाभदायी है. वैचारिक समृद्धता बढ़ेगी. दोस्तों से मेल-जोल बना रहेगा. सुख और आनंद की प्राप्ति होगी. शुभ समाचार मिलेंगे. आनंददायी प्रवास होगा. उत्तम वैवाहिक सुख की अनुभूति होगी.