दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

2 September Love Rashifal : जानिए आज किनके घर-परिवार में सुख-शांति छायी रहेगी, किन्हें संतान से अच्छा समाचार मिलेगा - Today Love Horoscope

Today Love Horoscope In Hindi : शनिवार को चंद्रमा मीन राशि में है. वृषभ राशि वालों के घर-परिवार में आज सुख और शांति बनी रहेगी. परिवार और मित्रों के साथ आनंद के पल गुजारेंगे. सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन थोड़ी सी प्रतिकूलताओं से भरा रहेगा. स्वास्थ्य के मामले में आपको विशेष ध्यान रखना होगा. पढ़ें पूरी खबर...

2 September Love Horoscope In Hindi
2 सितंबर 2023 का लव राशिफल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 2, 2023, 12:04 AM IST

मेष राशि (ARIES) :आज घर-परिवार में सुख-शांति छायी रहेगी. शारीरिक और मानसिक बेचैनी का अनुभव होगा. आप जल्दबाजी में कोई काम करेंगे तो नुकसान होने की आशंका लगी रहेगी. विदेश में बसनेवाले स्नेहीजनों का समाचार मिलेगा. आज के दिन आप में धार्मिक और आध्यात्मिक प्रवृत्ति विशेष रूप से रहेंगी. मन में दुविधा रहने से ठोस निर्णय नहीं ले सकेंगे.

वृषभ राशि (TAURUS)
आज परिवार में सुख और शांति बनी रहेगी. परिवार और मित्रों के साथ आनंद के पल गुजारेंगे. पत्नी से आनंददायक समाचार मिलेगा. उत्तम दांपत्य सुख की अनुभूति होगी. प्रेम जीवन में रोमांस बरकरार रहेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय लाभ का है.

मिथुन राशि (GEMINI)
आज तन-मन से स्वस्थ और प्रसन्न रहेंगे. पूरे दिन अपना काम समय पर करने की कोशिश करेंगे. पारिवारिक जीवन मौज-मस्ती से भरपूर रहेगा. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय गुजार सकेंगे. आज ससुराल से वित्तीय लाभ होने की संभावना है.

कर्क राशि (CANCER)
परिवार में भाई-बहनों के साथ आनंदपूर्वक समय गुजरेगा. आज का दिन आप धर्म, ध्यान तथा देवदर्शन में व्यतीत करेंगे. किसी तीर्थ स्थान पर जा सकते हैं. शारीरिक और मानसिक रूप से खुश रहेंगे. किसी नए कॅरियर की तलाश में है, तो आज से आप प्रयास शुरू कर सकते हैं.

सिंह राशि (LEO)
आज का दिन थोड़ी सी प्रतिकूलताओं से भरा रहेगा. स्वास्थ्य के मामले में आपको विशेष ध्यान रखना होगा. बाहर खाने-पीने से बचें. परिवार के सदस्यों के साथ सावधानीपूर्वक व्यवहार करें. ध्यान और चिंतन से मन खुश रहेगा. नकारात्मक विचारों को खुद पर हावी नहीं होने दें.

कन्या राशि (VIRGO)
जीवनसाथी के साथ रिश्ता और मजबूत होगा. किसी विशेष काम में जीवनसाथी का सहयोग मिलने से मन प्रसन्न रहेगा. मित्रों से मिलना होगा और मन प्रसन्न रहेगा. उनके साथ संबंध बेहतर होंगे. यह समय भागीदारी के इच्छुक लोगों के लिए भी अच्छा है.

तुला राशि (LIBRA)
पारिवारिक वातावरण सुख- शांति से भरपूर रहेगा. प्रेम जीवन में सकारात्मक परिवर्तन होगा. ननिहाल से शुभ समाचार मिलेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आपको मानसिक खुशी का अनुभव होगा. मित्रों से मिलने का कार्यक्रम बन सकता है. पारिवारिक विरोधियों को पराजित कर सकेंगे.

वृश्चिक राशि (SCORPIO)
संतान से भी अच्छा समाचार मिलेगा. किसी से आकर्षण का अनुभव होगा. प्रेम जीवन में मधुरता बनी रहेगी. आज जीवनसाथी के साथ चल रहा पुराना विवाद दूर होने से मन को शांति मिलेगी. साहित्य तथा कला से संबंधित काम में आपकी विशेष रुचि बढ़ेगी. आप बौद्धिक चर्चा में भाग ले सकेंगे.

धनु राशि (SAGITTARIUS)
परिवार में तनावपूर्ण वातावरण रहेगा. इससे आपको मानसिक भय का अनुभव होगा. पिता या भाई से विवाद हो सकता है. अनिद्रा की समस्या भी होगी. माता के स्वास्थ्य की चिंता होगी. समाज में मान भंग होने की भी आशंका रहेगी.

मकर राशि (CAPRICORN)
आपका आज का दिन आनंद में व्यतीत होगा. मानसिक खुशी का भी अनुभव होगा. सहोदरों के साथ आनंद में समय व्यतीत होगा. आज नए काम की शुरुआत कर सकेंगे. मित्रों और स्नेहीजनों से होने वाली मुलाकात से खुशी का वातावरण रहेगा.

कुंभ राशि (AQUARIUS)
आज आपके मन में उलझन के कारण आप उचित निर्णय नहीं ले सकेंगे. स्वास्थ्य खराब हो सकता है. वाणी पर नियंत्रण नहीं रहेगा. व्यर्थ की चर्चा से मतभेद या विवाद के अवसर उत्पन्न होंगे. इच्छित सफलता नहीं मिल सकेगी. दोपहर के बाद स्थिति में सुधार की उम्मीद रहेगी.

मीन राशि (PISCES)
आज आप आनंद, उत्साह और प्रसन्नता का अनुभव करेंगे. दांपत्यजीवन में सुख का अनुभव होगा. परिवार में शांति का माहौल बना रहेगा. मित्रों, स्वजनों के साथ स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठाएंगे. कहीं जाने का कार्यक्रम बन सकता है. निर्धारित कार्य सफल होंगे.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details