मेष राशि (ARIES) : स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन अच्छा है. काम में अत्यधिक व्यस्त रहेंगे. कुंटुंब के मामलों में रुचि लेकर परिजनों के साथ विचार विमर्श करेंगे. घर की साज-सज्जा के लिए खर्च करेंगे. माता के साथ सम्बंध और प्रगाढ़ होंगे.
वृषभ राशि (TAURUS)
अपने लव पार्टनर के साथ समय अच्छा गुजरेगा. दूर के रिश्तेदारों या दोस्तों से शुभ समाचार मिलेंगे. विदेश से जुड़े कामों में सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. घर-परिवार में अच्छा वातावरण बना रहेगा. किसी धार्मिक स्थल की यात्रा से आपका मन भक्तिमय हो जाएगा. आगे किसी लंबी यात्रा की योजना आज बना सकते हैं.
मिथुन राशि (GEMINI)
स्वास्थ्य अच्छा न हो, तो भी अभी कोई नई चिकित्सा पद्धति नहीं अपनानी चाहिए अथवा ऑपरेशन टालना चाहिए. आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है. आपको निराशा अनुभव होगा. दोपहर के बाद नकारात्मकता से दूर रहने की कोशिश करें.
कर्क राशि (CANCER)
मनोरंजन में समय गुजरेगा. किसी नए व्यक्ति के साथ रोमांचित मुलाकात से सुख का अनुभव होगा. फैमिली लाइफ में प्रेम की अनुभूति होगी. प्रेम जीवन में भी आप सकारात्मक बने रहेंगे. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अच्छा है. कहीं बाहर घूमने जाना हो सकता है.
सिंह राशि (LEO)
आज उदासीनता और शंका आपको बेचैन करेंगे. मन में किसी बात की चिंता रहने से स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल प्रभाव होगा. ननिहाल से कुछ चिंताजनक समाचार प्राप्त होंगे. विरोधियों के विरोध का सामना करना पड़ेगा. आज घर-परिवार का दैनिक काम पूरा होने में थोड़ा समय लगेगा.
कन्या राशि (VIRGO)
आज लव पार्टनर के साथ हुई मुलाकात से मन आनंदित रहेगा. पेट से संबंधित पीड़ा हो सकती है. आज आपको किसी भी तरह के विवाद या किसी चर्चा से दूर रहना चाहिए. आपके उग्र स्वभाव के कारण किसी से विवाद होने की आशंका बनी रहेगी.
तुला राशि (LIBRA)
बुधवार को चंद्रमा मकर राशि में है. यह आपकी राशि से चौथे भाव में होगा. आज आपको सावधान रहने की जरूरत है. पैतृक संपत्ति के विषय में सावधानीपूर्वक आगे बढ़ना चाहिए. सरकारी काम में लापरवाही ना करें. व्यवसाय में अतिरिक्त मेहनत करना होगी.