दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

2 August Love Rashifal : जानें किन राशियों के विवाह योग्य जातकों का आज रिश्ता हो सकता है पक्का - 2 July Love Rashifal in Hindi

Love Horoscope Today : सिंह राशि वाले आज उदासीनता और शंका से बेचैन करेंगे. मन में किसी बात की चिंता रहने से स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल प्रभाव होगा. वृश्चिक राशि वालों को दोस्तों के साथ बाहर घूमने में खुशी महसूस होगी. पढ़ें पूरी खबर..

2 August Love Rashifal
2 अगस्त 2023 का लव राशिफल

By

Published : Aug 2, 2023, 12:06 AM IST

मेष राशि (ARIES) : स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन अच्छा है. काम में अत्यधिक व्यस्त रहेंगे. कुंटुंब के मामलों में रुचि लेकर परिजनों के साथ विचार विमर्श करेंगे. घर की साज-सज्जा के लिए खर्च करेंगे. माता के साथ सम्बंध और प्रगाढ़ होंगे.

वृषभ राशि (TAURUS)
अपने लव पार्टनर के साथ समय अच्छा गुजरेगा. दूर के रिश्तेदारों या दोस्तों से शुभ समाचार मिलेंगे. विदेश से जुड़े कामों में सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. घर-परिवार में अच्छा वातावरण बना रहेगा. किसी धार्मिक स्थल की यात्रा से आपका मन भक्तिमय हो जाएगा. आगे किसी लंबी यात्रा की योजना आज बना सकते हैं.

मिथुन राशि (GEMINI)
स्वास्थ्य अच्छा न हो, तो भी अभी कोई नई चिकित्सा पद्धति नहीं अपनानी चाहिए अथवा ऑपरेशन टालना चाहिए. आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है. आपको निराशा अनुभव होगा. दोपहर के बाद नकारात्मकता से दूर रहने की कोशिश करें.

कर्क राशि (CANCER)
मनोरंजन में समय गुजरेगा. किसी नए व्यक्ति के साथ रोमांचित मुलाकात से सुख का अनुभव होगा. फैमिली लाइफ में प्रेम की अनुभूति होगी. प्रेम जीवन में भी आप सकारात्मक बने रहेंगे. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अच्छा है. कहीं बाहर घूमने जाना हो सकता है.

सिंह राशि (LEO)
आज उदासीनता और शंका आपको बेचैन करेंगे. मन में किसी बात की चिंता रहने से स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल प्रभाव होगा. ननिहाल से कुछ चिंताजनक समाचार प्राप्त होंगे. विरोधियों के विरोध का सामना करना पड़ेगा. आज घर-परिवार का दैनिक काम पूरा होने में थोड़ा समय लगेगा.

कन्या राशि (VIRGO)
आज लव पार्टनर के साथ हुई मुलाकात से मन आनंदित रहेगा. पेट से संबंधित पीड़ा हो सकती है. आज आपको किसी भी तरह के विवाद या किसी चर्चा से दूर रहना चाहिए. आपके उग्र स्वभाव के कारण किसी से विवाद होने की आशंका बनी रहेगी.

तुला राशि (LIBRA)
बुधवार को चंद्रमा मकर राशि में है. यह आपकी राशि से चौथे भाव में होगा. आज आपको सावधान रहने की जरूरत है. पैतृक संपत्ति के विषय में सावधानीपूर्वक आगे बढ़ना चाहिए. सरकारी काम में लापरवाही ना करें. व्यवसाय में अतिरिक्त मेहनत करना होगी.

तुला राशि (LIBRA)
घर में माता और स्त्रीवर्ग की चिंता हो सकती है. आज यात्रा करने से बचना आपके हित में होगा. भोजन और नींद समय पर नहीं मिलने के कारण अस्वस्थता का अनुभव करेंगे. लगातार सोचने के कारण आपकी मानसिक स्थिति कमजोर रहेगी.

वृश्चिक राशि (SCORPIO)
दोस्तों के साथ बाहर घूमने में खुशी महसूस होगी. काम में सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन मध्यम है. पारिवारिक जीवन खुशियों से भरा रहेगा. भाई-बंधुओं के साथ कोई आवश्यक चर्चा करेंगे. किसी छोटी यात्रा का आयोजन हो सकता है.

धनु राशि (SAGITTARIUS)
आज का दिन मध्यम फलदायी हैं. मन में किसी बात की ग्लानि रहेगी. परिजनों के साथ गलतफहमी के कारण मनमुटाव हो सकता है. जीवनसाथी के साथ मतभेद खुलकर सामने आएगा. दूर बसे हुए रिश्तेदारों से बातचीत होगी. इससे आपका मन हल्का होगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. बाहर खाने-पीने से आपको बचना चाहिए.

मकर राशि (CAPRICORN)
आज के दिन की शुरुआत भगवान की भक्ति और स्मरण से कर सकेंगे. पारिवारिक वातावरण बहुत अच्छा रहेगा. जीवनसाथी के साथ संबंध सामान्य रहेंगे. कोई पुराना मतभेद दूर होने से खुशी महसूस कर सकेंगे. मित्रों तथा स्नेहियों से मेल-मुलाकात हो सकती है. इससे खुशी अनुभव करेंगे.

कुंभ राशि (AQUARIUS)
लव लाइफ में आपको अपने प्रिय की भावना का सम्मान करना होगा. दुर्घटना न हो इसका ध्यान रखना पड़ेगा. इस कारण एकाग्र नहीं रह पाएंगे. स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. गलत जगह निवेश की योजना बना सकते हैं. परिवार के सदस्यों के साथ वाद-विवाद हो सकता है.

मीन राशि (PISCES)
विवाह योग्य जातकों के लिए समय अच्छा है. रिश्ता पक्का होने की संभावना रहेगी. आज आपके प्रवास की योजना भी बन सकती है. आपको मित्रों और बुजुर्गों से अच्छी मदद मिलेगी. कोई नया नेटवर्क बनेगा. आपको पत्नी और संतान से भी लाभ होगा.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details