मेष राशि (ARIES): आज चंद्रमा की स्थिति सिंह राशि में है. आज आप धार्मिक कामों में दिन गुजारने वाले हैं. दान-पुण्य में आपकी रुचि रहेगी. माता-पिता और घर के अन्य सदस्यों के साथ आपके संबंध अच्छे बने रहेंगे. मानसिक रूप से काम का बोझ अधिक रहेगा. आज आप परिवार के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं.
वृषभ राशि (TAURUS)
आज आपको प्रिय व्यक्ति से मुलाकात होगी. पेट की तकलीफ से परेशानी हो सकती है. आज आपकी वाणी का जादू किसी को अभिभूत करके आपको लाभ दिलाएगा. वाणी की सौम्यता नए संबंध स्थापित करने में सहायक होगी.
मिथुन राशि (GEMINI)आज आप मानसिक दुविधा में होने के कारण महत्वपूर्ण निर्णय नहीं ले सकेंगे. वैचारिक तूफानों से मानसिक अस्वस्थता का अनुभव होगा. अत्यधिक भावनाशीलता आपकी दृढ़ता को कमजोर करेगी. शारीरिक और मानसिक स्वस्थता का अभाव रहेगा. बीमारी को नजरअंदाज न करें.
कर्क राशि (CANCER)
आज का दिन आपके लिए आनंददायी होगा. आज दोस्तों एवं परिजनों से मुलाकात होगी. दोस्तों से सुख एवं आनंद की प्राप्ति होगी. पर्यटन के लिए मित्र तथा परिजनों के साथ योजना बन सकती है. मन में प्रसन्नता छायी रहेगी. सामाजिक मान एवं प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
सिंह राशि (LEO)
आज प्रेम जीवन में संतुष्टि छायी रहेगी. आप अपनी मधुर वाणी से किसी का भी मन जीत पाएंगे. काम में सफलता मिलने की संभावना है. आज परिजनों का साथ मिलेगा. दोस्त भी आपके सहायक होंगे. आंखों या दांतों में दर्द हो सकता है. अच्छा भोजन मिलने के योग हैं.
कन्या राशि (VIRGO)
आज आपके कोई नए संबंध बनेंगे, जो आपके लिए भविष्य में आपके लिए लाभदायी सिद्ध होंगे. वैचारिक रूप से आप समृद्घ बने रहेंगे. शरीर स्वस्थ और मन प्रसन्न रहेगा. पारिवारिक जीवन में उल्लासमय वातावरण रहेगा. शुभ समाचार मिलेगा. प्रवास होने के कारण मन खुश रहेगा.