मेष राशि (ARIES) :चंद्रमा बृहस्पतिवार के दिन सिंह में होगा. आपको अपने उग्र स्वभाव और जिद्दी व्यवहार पर नियंत्रण रखने की जरूरत है. परिश्रम के बाद निर्धारित सफलता नहीं मिलने से मन में चिंता रहेगी. शारीरिक स्वास्थ्य भी कमजोर रहेगा. संतान को लेकर चिंता रहेगी.
वृषभ राशि (TAURUS)
आज दृढ़ मनोबल और आत्मविश्वास आपके पास होगा. पितृपक्ष से लाभ होगा. संतान के पीछे पैसे खर्च होंगे. परिजनों के साथ बातचीत में व्यवहार संयमित रखें. कलाकार एवं खिलाड़ी अपना टैलेंट साबित कर सकेंगे.
मिथुन राशि (GEMINI)
आज दिन की शुरुआत से ही ताजगी और स्फूर्ति का अनुभव करेंगे. भाग्यवृद्धि के अवसर आएंगे. तेजी से बदलते हुए विचार आपको उलझनपूर्ण स्थिति में रखेंगे. मित्रों सगे-संबंधियों और पड़ोसियों के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे. आज स्वास्थ्य की दृष्टि से भी समय लाभदायक है.
कर्क राशि (CANCER)
आज मन में थोड़ी हताशा रह सकती है. परिवार में सदस्यों के साथ मनमुटाव हो सकता है. इगो से किसी की भावनाओं को चोट पहुंचेगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें और बाहर खाने-पीने में लापरवाही ना करें.
सिंह राशि (LEO)
आत्मविश्वास तथा त्वरित निर्णय लेकर काम में आगे बढ़ सकेंगे. वैवाहिक जीवन में मधुरता का अनुभव होगा. पिता या बुजुर्गों से लाभ प्राप्त होगा. स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही आपको चिंता में डाल देगी. वाणी, व्यवहार में उग्रता तथा किसी के साथ इगो का टकराव होने की संभावना है.
कन्या राशि (VIRGO)
आज शारीरिक अस्वस्थता के साथ-साथ मानसिक चिंता में वृद्धि होगी. आंख में दर्द की शिकायत होगी. परिवार के सदस्यों के साथ मनमुटाव होगा. उग्रवाणी और अहं के टकराव से किसी के साथ झगड़े या विवाद की स्थिति बन सकती है.