दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

11 Sep Love Rashifal : जानें आज किन 6 राशियों के लव लाइफ में आयेंगी खुशियां - 11 September 2023 Love Horoscope In Hindi

Love Rashifal Today : कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन उत्तम है. आपके किए गए काम से आपको यश और कीर्ति मिलेगी. आज खर्च बढ़ेगा. वहीं मीन राशि से जुड़े लोगों के कार्यस्थल पर अधूरे काम पूरे हो सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Love Rashifal
आज का लव राशिफल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 11, 2023, 12:06 AM IST

मेष राशि (ARIES) : आपका आज का दिन मानसिक चिंता से भरा रहेगा. वाणी पर संयम नहीं रहने के कारण ग्लानि का भी अनुभव हो सकता है. आज भावना के प्रवाह में कुछ अधिक ही बह सकते हैं. माता के स्वास्थ्य की चिंता आपको हो सकती हैप्रेम जीवन में साथी की बात का बुरा भी आपको लग सकता है.

वृषभ राशि (TAURUS)
आपकी चिंताएं कम होने से आप काफी राहत का अनुभव करेंगे. आज आप काफी भावुक और संवेदनशील रहेंगे, इससे आपकी कल्पनाशक्ति और सृजनशक्ति उभर कर सामने आएगी. परिवार के सदस्य विशेष रूप से माता के साथ आपकी आत्मीयता बढ़ेगी. छोटी यात्रा का आयोजन हो सकता है.

मिथुन राशि (GEMINI)
स्नेहीजनों और मित्रों के साथ मुलाकात होगी. व्यापार में अनुकूल वातावरण रहेगा. आय में वृद्धि होगी. जीवनसाथी के साथ विचारों का मतभेद हो सकता है. स्वास्थ्य सुख मध्यम रहेगा. बाहर जाकर खाना-पीना टालें. स्वादिष्ट भोजन प्राप्त होगा.

कर्क राशि (CANCER)
आपके दोस्तों, परिजनों तथा परिवार के साथ आपका दिन काफी बेहतर रहेगा. उनकी ओर से मिले उपहार आपके हर्ष को दोगुना कर देंगे. आज बाहर घूमने का कार्यक्रम बनेगा. स्वादिष्ट भोजन करने का अवसर मिलेगा. शुभ समाचार मिलेंगे. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय गुजरेगा.

सिंह राशि (LEO)
आज मन में बेचैनी रहेगी. विभिन्न चिंताएं सताएंगी. शारीरिक स्वास्थ्य खराब हो सकता है. अपनी वाणी और व्यवहार पर संयम रखें, अन्यथा किसी के साथ विवाद हो सकता है. आज आप काफी भावुक रहेंगे.

कन्या राशि (VIRGO)
परिजनों तथा मित्रों के साथ आपका दिन आनंद से गुजरेगा. कहीं घूमने जा सकते हैं. पत्नी और बच्चों के साथ समय बीता सकेंगे. दांपत्यजीवन में आनंद प्राप्त होगा. संतान के समाचार मिलेंगे. प्रिय व्यक्ति के साथ मुलाकात होने की संभावना है.

तुला राशि (LIBRA)
आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. परिवार में हर्षोल्लास का माहौल रहेगा. माता से लाभ मिलेगा. सरकारी काम में आज सफलता मिलेगी. कार्यस्थल पर कोई नया टारगेट आपको मिल सकता है. आज आपके घर-परिवार का वातावरण अच्छा रहने से काफी प्रसन्नता रहेगी.

वृश्चिक राशि (SCORPIO)
संतान के साथ भी मतभेद हो सकता है. किसी भी महत्वपूर्ण निर्णय को आज स्थगित रखना ही लाभदायक रहेगा. विवाद से बचने के लिए मौन का सहारा लें. आज आप शारीरिक और मानसिक रूप से काफी थकान और आलस्य का अनुभव करेंगे, इससे उत्साह की कमी रहेगी.

धनु राशि (SAGITTARIUS)
आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहने की सलाह दी जाती है. कफ तथा पेट संबंधी बीमारियां आपको परेशान कर सकती हैं. ऑपरेशन जैसे बड़े मामलों को आज टाल दें. आज आप काफी चिंतित रहेंगे. अचानक ही पुरानी बीमारी आपको फिर सता सकती है.

मकर राशि (CAPRICORN)
आप दोस्तों के साथ बाहर घूमने-फिरने का आनंद ले पाएंगे. सुखी दांपत्यजीवन गुजार सकेंगे. प्रियजनों के साथ मिलकर किसी प्रवास का आनंद उठाएंगे. सगे-सम्बंधियों के साथ दिन मौज-मस्ती में व्यतीत होगा.

कुंभ राशि (AQUARIUS)
परिवार में अच्छा वातावरण रहेगा. तन-मन से आप ताजगी और स्फूर्ति का अनुभव करेंगे. नौकरी और व्यापार में सहयोगियों का साथ मिलेगा. बीमार व्यक्ति की तबीयत में सुधार आएगा. स्वास्थ्य सुख अच्छा रहेगा. आप मेडिटेशन और एक्सरसाइज पर ध्यान लगाएंगे.

मीन राशि (PISCES)
प्रेम संबंधों के लिए आज का दिन अनुकूल है. आज आपकी कल्पनाशक्ति पूरे निखार पर होगी. आपके स्वभाव में भावुकता और कामुकता अधिक रहेगी. पेट दर्द की संभावना है. मन में भय रहेगा. मानसिक संतुलन बनाए रखें.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details