मेष राशि (ARIES)आज हर किसी से बातचीत के दौरान मिठास बनाए रखें, इससे विवाद होने की आशंका दूर रहेगी. भाइयों के बीच में प्रेम बढ़ेगा. दोपहर के बाद आपकी चिंताओं में वृद्धि होगी और उत्साह कम होगा. आज आप किसी बात को लेकर इमोशनल बने रहेंगे. रिश्तों की सफलता के लिए अपनों को मनाना पड़ सकता है. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.
वृषभ राशि (TAURUS)परिजनों के साथ समय आनंदपूर्वक गुजरेगा. दोपहर बाद आप किसी बात लेकर उलझन में रहेंगे. जल्दबाजी में कोई अवसर हाथ से गंवा देंगे. वाहन को धीमे चलाएं. भाई-बंधुओं के साथ संबंध में प्रेम की भावना रहेगी. मित्रों से मुलाकात होगी.
मिथुन राशि (GEMINI)शारीरिक अस्वस्थता और मानसिक चिंता का अनुभव होगा. पारिवारिक वातावरण में भी अनुकूलता बनी रहेगी. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. मनोरंजन के पीछे धन खर्च होगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें और बाहर खाने-पीने से आपको बचना चाहिए.
कर्क राशि (CANCER) आज किसी प्रियपात्र से मुलाकात होगी. मानसिक तथा शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, परंतु दोपहर के बाद आपके मन में कई प्रकार की चिंता उठेगी, जो कि पारिवारिक वातावरण को बिगाड़ सकती है. इस दौरान आपको धैर्य से काम लेना होगा. ज्यादातर समय मौन रहकर गुजारें. स्वास्थ्य के मामले में लापरवाही से नुकसान हो सकता है.
सिंह राशि (LEO)आज का दिन आनंदपूर्वक गुजरेगा. संतान की ओर से भी अच्छे समाचार मिलेंगे. मैरीड कपल के बीच रोमांस बना रहेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से ज्यादा चिंताजनक समय नहीं है. परिजनों तथा मित्रों के साथ समय अच्छा गुजरेगा. किसी तरह का आर्थिक लाभ आपको हो सकता है.
कन्या राशि (VIRGO) गृहस्थ जीवन में मधुरता छाई रहेगी. मान-सम्मान मिलेगा. योग या एक्सरसाइज करने का मन करेगा. परिवार के साथ विदेश जाने के इच्छुक लोग आज सकारात्मक प्रयास कर सकते हैं. धार्मिक क्रियाकलापों में आपकी रुचि रहेगी. कोई अधूरा काम आज पूरा हो सकेगा.