दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

EYE CARE : मोहब्बत वाला कजरा पहुंचा सकता है आंखों को नुकसान, नेत्र रोग विशेषज्ञ से जानिए समाधान - Benefits of Applying Kajal on Eyes

दादी नानी के जमाने से आम धारणा है कि काजल लगाने से आंखें बड़ी और स्वस्थ होती हैं. हालांकि इस बात का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है. इसलिए नेत्र रोग विशेषज्ञ आंखों में काजल को सिर्फ चेहरे की सुंदरता बढ़ाने का माध्यम बताते हैं और बिना वजह आंखों में काजल या इस तरह की कोई चीज न लगाने की सलाह देते हैं.

म

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 2, 2023, 7:44 PM IST

Updated : Sep 2, 2023, 8:46 PM IST

काजल से हो सकता है आंखों को नुकसान. देखें खबर

लखनऊ : 'कजरा मोहब्बत वाला, अंखियों में ऐसा डाला, कजरे ने ले ली मेरी जान'... बॉलीवुड का यह गाना काजल लगाने के शौकीनों में जोश भर देता है. दादी-नानी हमेशा से छोटे बच्चों को काजल लगाने के लिए बोलती हैं. यही नहीं आंखों में बड़ा-बड़ा मोटा काजल लगाने की सलाह देती रहीं हैं. इसके पीछे मान्यता है कि काजल लगाने से आंखें बड़ी और स्वस्थ होती हैं. यह भ्रान्ति हमेशा से चली आ रही है. इस पर नेत्र रोग विशेषज्ञों की अलग ही राय है. नेत्र रोग विशेषज्ञों का कहना है कि यह महज एक भ्रान्ति है. बेशक काजल लगाने से चेहरा सुंदर दिखाई देता है, लेकिन आंखें बड़ी और स्वस्थ होने की मान्यता विज्ञान की दृष्टि से कतई उचित नहीं हैं.

काजल से हो सकता है आंखों को नुकसान.
काजल से हो सकता है आंखों को नुकसान.



बलरामपुर अस्पताल के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव गुप्ता ने कहा कि कई बार आपने देखा होगा कि काजल लगाने के बाद कभी-कभी आपकी आंखों में बहुत जलन महसूस होती है, या आपकी आंखें बहुत शुष्क महसूस होती हैं. आंखों की ये परेशानी सूजन या संक्रमण पैदा कर सकती है. हमारी निचली पलकों में लगभग 30-35 ऑयल ग्लैंड होते हैं जो आंखों में आंसू को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए तेल का उत्पादन करते हैं. आंखों के हाइड्रेशन के लिए आंसू बहुत जरूरी हैं. यह बहुत सारे पर्यावरणीय नुकसान को रोकने में मदद करते हैं और आंखों पर एक सुरक्षात्मक परत बनाते हैं, जिससे आंखों की सुरक्षा होती है. काजल ऑयल ग्लैंड को ब्लॉक करता है और आंखों की कई समस्याएं पैदा करता है. रोजाना काजल का इस्तेमाल आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है.

काजल से हो सकता है आंखों को नुकसान.

यह भी पढ़ें : प्रदूषण बढ़ा रहा आंखों के मरीज, ऐसे करें अपनी आंखों की देखभाल


डॉ. संजीव गुप्ता के अनुसार महिलाओं की एक बड़ी संख्या काजल, सुरमा और मेकअप का इस्तेमाल करती है. आंखें बहुत नाज़ुक होती हैं. आंखों की पलकों की जड़ से लेकर आंखों के अंदर की सफेद परत काफी संवेदनशील होती है. आंखों में धूल कण चले जाने पर जलन, चुभन और लालिमा हो जाती है तो जरा सोचिए आंखों में रोज काजल और सूरमा कितना नुकसान पहुंचाता होगा. काजल व आई मेकअप के बाद आंखों में भारीपन सा महसूस होता है. हमेशा काजल को लेकर लोग गलत भ्रम में हैं. काजल लगाना सुंदरता में शामिल सो सकता है, लेकिन आंखों के आकार में बदलाव की बात बिल्कुल गलत है. रोज काजल के इस्तेमाल से आंखों की रोशनी पर भी असर पड़ता है.

यह भी पढ़ें : लॉकडाउन के दौरान अपनी आंखों का ऐसे रखें ध्यान

यह भी पढ़ें : Mobile Screen Effects : मोबाइल के दुष्प्रभाव से आंखों को बचाना है, तो जरूर अपनाएं ये टिप्स

Last Updated : Sep 2, 2023, 8:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details