चरखी दादरी: डबल मर्डर मामले में आरोपी पक्ष ने चरखी दादरी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोपी के परिजनों ने पुलिस पर 10 लाख रुपये और फर्जी एनकाउंटर करने का आरोप लगाया है. उन्होंने वकील संजीव तक्षक की अगुवाई में एसपी से मिलकर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग और आरोपी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की. इसके अलावा आरोपी के परिजन अपनी मांग को लेकर चरखी दादरी के लघु सचिवालय पर धरने पर बैठ गए हैं.
इस मामले में डीएसपी सुभाष चंद ने बताया है कि दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. दरअसल प्रेम विवाह करने वाले दंपति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मई 2023 में चरखी दादरी जिले के गांव उण निवासी युवक ने पड़ोस के गांव पिलाना रोहतक की युवती के साथ प्रेम विवाह किया था. जिसके बाद नवंबर में युवती के परिजनों ने दोनों पर फायरिंग उन्हें मौत के घाट उतार दिया था. इस मामले में बौंद कलां थाना पुलिस ने युवती के पिता समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
वारदात के एक सप्ताह बाद 18 नवंबर को सीआईए पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सोनू नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया था. जिसके पैर में गोली लगी थी. वहीं आरोपी के परिजनों ने अधिवक्ता संजीव तक्षक की अगुवाई में दादरी एसपी नितिका गहलोत से मुलाकात की थी. उन्होंने एसपी को दी शिकायत में बताया था कि उन्होंने तीन आरोपियों को पुलिस के हवाले किया था, लेकिन पुलिस ने रात को खेतों में ले जाकर सोनू पिलाना की आंखों पर पट्टी बांधकर पैर में गोली मारते हुए फर्जी एनकाउंटर किया.