मुजफ्फरनगर : जिले में चार मई को निकाय चुनाव का मतदान हुआ. इसके बाद प्रत्याशियों ने अपने-अपने जीत के आंकड़े बैठाने शुरू कर दिए. वहीं इस बीच वोटिंग के दौरान का एक वीडियो वायरल हुआ है. इससे पार्टी के प्रत्याशियों की नींद उड़ गई है. वीडियों में कुछ मुस्लिम महिलाओं से कमल के निशान पर मुहर लगवाया जा रहा है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
बता दें कि जिले में मतदान के बाद प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. हालांकि जनता ने उन पर कितना भरोसा जताया है, इसका पता तो आगामी दिनों मेें ही चल पाएगा. इस बीच जिले के नगर पालिका क्षेत्र के एक बूथ पर मुस्लिम महिलाओं की वोटिंग का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे लेकर मतदान की पारदर्शिता पर भी तरह-तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं.