फाजिल्का:कहते हैं प्यासा कुएं के पास जाता है, कुआं प्यासे के पास कभी नहीं आता, लेकिन पंजाब के फाजिल्का से एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने करोड़ों की लॉटरी जीत ली है, लेकिन इस बार विजेता दुकानदार को नहीं बल्कि दुकानदार लॉटरी जीतने वाले को ढूंढ रहा है.
दुकानदार बॉबी बवेजा ने कहा कि लॉटरी खरीदने वाले व्यक्ति ने ढाई करोड़ की लॉटरी जीती है लेकिन उसने फोन नंबर और पता नहीं लिखा होने के कारण विजेता की पहचान नहीं हो सकी है. दुकानदार लगातार उस व्यक्ति की तलाश कर रहा है. बॉबी ने बताया कि उसने 4 दिन पहले टिकट नंबर 249092 बेचा था, जिस पर 2.50 करोड़ का इनाम घोषित हो चुका है, लेकिन टिकट खरीदने वाले का कोई अता-पता नहीं है.
दुकानदार की अपीलः टिकट विक्रेता बॉबी ने बताया कि उसकी रूपचंद लॉटरी के नाम से दुकान है. इस सिलसिले में उन्हें लुधियाना के भनोट इंटरप्राइजेज से फोन आया कि उनके द्वारा बेचे गए टिकट का प्रथम पुरस्कार ढाई करोड़ रुपए है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिसके पास टिकट नंबर 249092 है, वह जल्द ही अपनी दुकान पर पहुंचकर पुरस्कार राशि प्राप्त करें.
ये भी पढ़ें-Kerala News: कोच्चि में फिल्म स्टार के घर काम करने वाले असम के व्यक्ति को लगी 10 करोड़ की बंपर लॉटरी
यदि कोई लॉटरी का दावा करने नहीं आता है तो क्या होता है:अगर टिकट खरीदार अपना नाम नहीं देता है या किसी कारण से वह लॉटरी पुरस्कार की घोषणा होने पर जीतने वाले व्यक्ति के साथ टिकट नंबर की जांच नहीं कर पाता है, तो पैसे का क्या होता है ? इस सवाल का जवाब देते हुए बॉबी ने कहा कि ऐसे में अगर विजेता किसी वजह से जीती हुई इनामी राशि लेने नहीं आता है तो यह सब सरकार के खाते में जाता है. इसका फायदा सरकार को जाता है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे जब भी लॉटरी का टिकट खरीदें तो कम से कम अपना नाम और फोन नंबर जरूर दें, ताकि पुरस्कार जारी होने पर विजेता से संपर्क किया जा सके.