दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इन त्यौहारों के दिन बंद रहेगा जगन्नाथ मंदिर - कोरोना संक्रमण

कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के मद्देनजर पुरी जगन्नाथ मंदिर त्यौहारों के दिन बंद रहेगा. जानिए कौन-कौन से दिन बंद रहेगा मंदिर...

jagannatha
jagannatha

By

Published : Oct 14, 2021, 5:46 PM IST

पुरी :ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ मंदिर त्यौहारों के दिन बंद रहेगा. मंदिर प्रशासन ने इसकी जानकारी दी. जानकारी के अनुसार अक्टूबर के दोनों रविवार को मंदिर बंद रहेगा. साथ ही नवंबर में सभी रविवार के दिन सेनिटाइजेशन के लिए इसे बंद रखा जाएगा.

मंदिर प्रशासन ने जानकारी दी कि दशहरा (15 अक्टूबर), भसानी (16 अक्टूबर), कुमार पुर्णिमा (20 अक्टूबर), दिवाली (4 नवंबर), एकादशी (15 नवंबर) और कार्तिक पुर्णिमा (19 नवंबर) को भक्तों के लिए बंद रहेगा.

जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने मंदिर में देवी-देवताओं के दर्शन के लिए भी दिशानिर्देशों में संशोधन किया है.

पढ़ें :-सबरीमाला मंदिर 16 अक्टूबर को खुलेगा, 17 से शुरू होगी नियमित पूजा

मंदिर प्रशासन ने कहा, बाकी दिन मंदिर के द्वार सुबद सात बजे से रात नौ बजे तक खुले रहेंगे. इसके अलावा भक्तों से कोरोना के नियमों का पालन करने की अपील की गई है. भक्तों को मंदिर में प्रवेश के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details