भोपाल :देश में अक्टूबर और नवंबर माह में कई सारे त्योहार आते हैं, इन्हीं त्योहारों में से एक धनतेरस है, जो कार्तिक मास की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. धनतेरस को धनत्रयोदशी भी कहते हैं. इस वर्ष धनतेरस दो नवंबर को है. इस दिन सोना, चांदी, आभूषण, बर्तन आदि की खरीदारी के अलावा लोग घर, वाहन, प्लॉट आदि भी खरीदते हैं. धनतेरस पर विशेष कर पीतल के बर्तन (brass utensils on Dhanteras) या फिर लक्ष्मी और गणेश अंकित चांदी के सिक्के खरीदने की परंपरा है. आइये, जानें धनतेरस पर चांदी और पीतल के बर्तन क्यों खरीदते हैं?
पीतल के बर्तन खरीदने का कारण
पौराणिक कथा के अनुसार, सागर मंथन के समय समुद्र से भगवान धन्वंतरि अपने हाथों में अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे. भगवान धन्वंतरि (Lord Dhanvantari ) को देवताओं का वैद्य भी कहा जाता है. उनकी कृपा से व्यक्ति रोगों से मुक्त होकर स्वस्थ रहता है. भगवान धन्वंतरि आयुर्वेद के आचार्य और माता लक्ष्मी के भाई भी हैं क्योंकि माता लक्ष्मी भी समुद्र मंथन से निकली थीं. भगवान धन्वंतरि जब प्रकट हुए थे, तो उनके हाथ में कलश था. भगवान धन्वंतरि को पीतल धातु प्रिय है, इसलिए धनतेरस पर पीतल के बर्तन या पूजा की वस्तुएं खरीदी जाती हैं.