जम्मू : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि इस मंदिर के निर्माण से विभिन्न क्षेत्रों में अवसरों के द्वार खुलेंगे तथा निश्चित ही इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था बदलेगी. जम्मू-कश्मीर में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के एक बड़े कदम के तहत तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) द्वारा श्री वेंकेटेश्वर स्वामी मंदिर के निर्माण के लिए यहां माजीन गांव में भूमि पूजन कार्यक्रम किया गया.
सिन्हा इस समारोह में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी और प्रधानमंत्री कार्यालय में मंत्री जितेंद्र सिंह, टीटीडी बोर्ड के अध्यक्ष वाई बी सुब्बा रेड्डी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य वी राम माधव एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ शामिल हुए. इस कार्यक्रम में शिलान्यास पट्टिका भी लगाई गई.
उपराज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि जब यह विशाल मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा, तब यह आस्था के केंद्र के साथ-साथ अध्यात्मिकता का स्थल होगा. उन्होंने कहा कि टीटीडी बोर्ड संस्कृत भाषा एवं पठन-पाठन की प्राचीन संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए गुरुकुल, वेद पाठशाला स्थापित करेगा.
उनके अनुसार बोर्ड आंध्र प्रदेश की तर्ज पर यहां स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करेगा. सिन्हा ने श्री माता वैष्णो देवी की भूमि पर भगवान बालाजी का मंदिर स्थापित करने की जम्मू कश्मीर एवं उत्तर भारत के लोगों की पुरानी मांग पूरी करने के लिए टीटीडी बोर्ड और केंद्र सरकार के प्रति आभार प्रकट किया.
श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर और उससे जुड़े बुनियादी ढांचे का निर्माण जम्मू के पास मजीन गांव में 62.06 एकड़ भूमि पर किया जाएगा. मंदिर का प्रशासन टीटीडी के अधीन होगा, जो आंध्र प्रदेश में तिरुमला-तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर मंदिर का प्रबंधन भी करता है.