किशनगंज:किशनगंज (Loot In Kishanganj) से सटे बंगाल के रामपुर चेक पोस्ट के समीप स्कार्पियो सवार नकाबपोश अपराधियों ने दिन के उजाले में बंदूक की नोक पर कैश वैन से 2 करोड़ तीन लाख रुपए लूट लिए. एनएच 27 पर एसआईएस के कैश वैन कर्मियों से मंगलवार को 2 करोड़ 3 लाख रुपये लूट की घटना घटी. पुलिस मामले को संदेहास्पद मानते हुए कैश वैन के कर्मी की संलिप्तता मान रही है. घटना के बाद एसआईएस कर्मी सदर थाना पहुंचकर वारदात की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- नालंदा में CSP संचालक से 3 लाख की लूट, हथियार के बल पर अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम
कैश वैन से दो करोड़ की लूट: घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि निजी सुरक्षा एजेंसी एसआईएस के पांच कर्मी गांधी चौक एसबीआई मुख्य शाखा से 2 करोड़ 40 लाख रुपये लेकर खगड़ा बीएसएफ केंप के पास एसबीआई के एटीएम पहुंचे. खगड़ा में एक एटीएम में 25 लाख और एक एटीएम में 12 लाख कैश डाला. उनमें से दो कर्मी कैश वैन चालक बंगाल के ग्वालपोखर निवासी जमील अख्तर और चाकुलिया निवासी गनमैन गुलजार हुसैन वहां से डीजल भराने के नाम पर शहर से सटे बंगाल के रामपुर की ओर चले गए.
बंगाल में हुई लूट: चालक जमील और गनमैन गुलजार ने पुलिस को बताया कि बंगाल में रामपुर चौक से थोड़ी दूरी पर एक पेट्रोल पम्प के पास एनएच 27 पर स्कार्पियो सवार अपराधियों ने गाड़ी रुकवायी और स्कार्पियो से बाहर निकल कर रिवाल्वर तान दी. चालक ने बताया कि स्कार्पियो में पांच बदमाश सवार थे. बदमाशों ने बंदूक की नोक पर कैश वैन के ताले को खुलवाया और वैन में रखे ट्रंक की कुंडी तोड़कर 2 करोड़ 3 लाख रुपये निकाल कर फरार हो गये. घटना के बाद चालक और अन्य एसआईएस कर्मी सदर थाना पहुंचे और घटना की जानकारी दी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: घटना बंगाल क्षेत्र का होने के कारण बंगाल के चाकुलिया थाने की पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई. इधर एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह पुलिस के साथ घटना स्थल पहुंचे और घटना की पड़ताल की. घटना स्थल बंगाल क्षेत्र का होने के कारण सदर थाने में जीरो एफआईआर किये जाने की प्रक्रिया जारी थी.