दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिन-दहाड़े गन प्वाइंट पर करोड़ों की लूट, इलाके में हड़कंप - mathura police

मथुरा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित स्टेट बैंक चौराहे के पास एक व्यापारी से बाइक सवार बदमाश लगभग 1 करोड़ से अधिक रुपये लूटकर फरार हो गए. दिनदहाड़े गन प्वाइंट पर हुई इस बड़ी लूट की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है.

दिन
दिन

By

Published : Aug 16, 2021, 2:24 PM IST

Updated : Aug 16, 2021, 3:15 PM IST

मथुरा : जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के स्टेट बैंक चाैराहे के पास दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है. बदमाश एक व्यापारी से करोड़ों रुपये लूटकर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच में शुरू कर दी है.

सोमवार को गैस गोदाम मालिक अंकित बंसल स्कूटी से बैंक में कैश जमा करने के लिए जा रहे थे. तभी चार बाइक सवार बदमाशों ने गन प्वाइंट पर व्यापारी से एक करोड़ पांच लाख रुपए लूट लिए. पुलिस ने शहर में नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

गन प्वाइंट पर एक कराेड़ रुपये से ज्यादा की लूट

यह वारदात नगर कोतवाली क्षेत्र बाग बाजार पुलिस चौकी के महज 50 मीटर की दूरी पर हुई है. बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस के सामने चुनौती खड़ दी है. बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस ने 5 टीमें लगाई हैं. गैस गोदाम मालिक से भी पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं. बदमाशों की तलाश की जा रही है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर का कहना है कि बदमाशों की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. साक्ष्य और सीसीटीवी कैमरे के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा.

पीड़ित व्यापारी अंकित बंसल का कहना है कि सुबह घर से बैंक में पैसा जमा करने के लिए स्कूटी की डिग्गी में रुपयों से भरा हुआ बैग रखा था. तभी चार बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे की नोक पर बैग छीन लिए और हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें :नूंह: घर में घुसकर गन प्वाइंट पर लूट करने वाले तीन गिरफ्तार

घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. बैग में 1 करोड़ 5 लाख रुपये रखे थे.

Last Updated : Aug 16, 2021, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details