दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार में बड़ी लूट: एक करोड़ से अधिक का सोना, दो लाख नकदी लेकर भागे अपराधी

पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के कन्हौली बाजार में अपराधियों लूट की घटना (Loot In kanhauli Market In Patna) को अंजाम दिया है. हथियारबंद अपराधियों ने ज्वैलरी शॉप से एक करोड़ से अधिक का सोना और रुपये लूटकर फरार हो गये. पुलिस छानबीन में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर.

जांच करते सिटी एसपी
पटना में बड़ी लूट की जांच करते सिटी एसपी

By

Published : Nov 24, 2022, 3:56 PM IST

पटना:प्रदेश में इनदिनों अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ जहां अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार पुलिस प्रशासन कार्रवाई में जुटी है. वहीं, दूसरी ओर पुलिस को चुनौती देते हुए अपराधी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस अभी सिकंदरपुर, अमनाबाद, दरियापुर, भगवतीपुर, अमहरा की घटना को सुलझाने में जुटी ही थी कि इसी बीच गुरुवार की सुबह बिहटा थाना से महज चार किलोमीटर दूरी कन्हौली बाजार में दिनदहाड़े गुप्ता ज्वेलर्स दुकान में स्वर्ण व्यवसायी से हथियारबंद अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखा कर करोड़ों रुपये की ज्वेलरी से भरा बैग लूट फरार (Bag full of jewelry looted absconding) हो गये. पुलिस की टीम ने अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी तेज कर दी है.

ये भी पढ़ें- भागलपुर में बैंककर्मी से लूट: 2 बाइक से पहुंचे थे 6 बदमाश, लूट का विरोध करने पर मारी गोली

''बिहटा थाना के कन्हौली बाजार स्थित गुप्ता ज्वेलर्स से पिस्टल के बल पर अज्ञात बाइक सवार अपराधियों के द्वारा दो किलो सोना सहित दो से ढ़ाई लाख नगद रुपए से भरा बैग लूटकर फरार होने की सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद क्षेत्र में नाकेबंदी कर फरार अपराधियों की गिरफ्तारी में पुलिस की टीम लगी हुई है. इसके अलावा दुकान के मालिक के द्वारा बाइक का नंबर बताया गया है. जिसे वायरलेस पर फ़्लैश किया जा रहा है. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान में पटना पुलिस की टीम लगी हुई है. जल्द इस मामले का उद्भेदन किया जाएगा.''- राजेश कुमार, पश्चिम सिटी एसपी ,पटना

ज्वेलरी शॉप से एक करोड़ की लूट: अपराधियों ने दुकान से करीब दो किलो सोना और दो लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गये. वारदात के बाद इसकी सूचना बिहटा और नेउरा पुलिस को दी गई. सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस क्षेत्र की नाकेबंदी कर गिरफ्तारी अभियान में जुट गई है. हथियारबंद अपराधियों ने घटना का अंजाम तब दिया जब स्वर्ण व्यवसायी सुबह करीब साढ़े नौ बजे दुकान पर पहुंचकर ताला खोल रहा था.

जांच करते सिटी एसपी

हथियार के बल पर वारदात को दिया अंजाम: व्यवसायी के दुकान खोलने के साथ ही अपराधी मौके पर पहुंच गये और पिस्टल निकाल कर एक ने भीड़ पर नियंत्रण किया और दूसरे ने व्यवसायी को भय दिखाकर ज्वेलरी से भड़ा बैग लूटकर फरार हो गया. घटना के बाद व्यवसायी सहित आसपास के लोग आक्रोशित हो गए और सड़क जामकर हंगामा शुरू कर दिया.

कन्हौली बाजार में आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन: बताया जाता है कि कन्हौली निवासी स्वर्ण व्यवसायी जितेन्द्र गुप्ता का कन्हौली बाजार में गुप्ता ज्वेलर्स के नाम से दुकान है. गुरुवार को प्रत्येक दिनों की भांति जैसे ही दुकान खोलना चाहा, इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने लूट की घटना का अंजाम देकर फरार हो गया. इधर घटना के एक घंटे के बाद पहुंचे पुलिस के साथ आक्रोशित व्यवसाई के लोगों ने नोकझोंक की और थानाध्यक्ष के सामने ही मुर्दाबाद का नारा लगाने लगे.

बीते तीन दिनों में हो चुकी हैं कई घटनाएं: गौरतलब है कि बिहटा थाना क्षेत्र में बीते तीन दिनों के अंदर कई अपराधिक घटनाएं घट चुकी है. जहां एक युवक की हत्या तो दूसरी ओर गोलीबारी और अन्य अपराधिक घटनाएं सामने आ चुकी है. इसी क्रम में अब एक बड़ी लूट के बाद पुलिस के होश भी उड़ चुके हैं. फिलहाल पुरे मामले की जांच जारी है.

"कन्हौली बाजार में एक ज्वेलरी दुकान में अज्ञात बाइक सवार अपराधियों के द्वारा हथियार के बल पर सोने-चांदी के आभूषण और नगद रुपए से भरे बैग को लूट कर फरार हो जाने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है."-इंस्पेक्टर सनोवर खान, बिहटा थानाअध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details