पुणे (महाराष्ट्र) : केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की पत्नी नीलम एवं बेटे नीतेश के विरुद्ध किसी वित्तीय संगठन से लिए गए ऋण को नहीं चुकाने से जुड़े मामलों में प्रशासन द्वारा लुकआउट सर्कुलर (lookout circular) जारी किए गए हैं. पुणे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
लुकआउट सर्कुलर एक ऐसा नोटिस होता है जो किसी व्यक्ति के देश से बाहर जाने पर रोक लगाता है. इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए पुलिस उपायुक्त (अपराध) श्रीनिवास घडगे ने कहा कि नीलम राणे और नीतेश राणे के विरुद्ध तीन सितंबर को लुकआउट नोटिस जारी किए गए.
उन्होंने बताया कि नीलम राणे के स्वामित्व वाली कंपनी आर्टलाइन प्रोपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड (मुख्य ऋणकर्ता कंपनी) ने डीएचएफएल (दिवान हाउसिंग फाइनेंस कोरपोरेशन लिमिटेड) से 25 करोड़ रुपये ऋण लिया था, जिसमें वह सह ऋणकर्ता हैं, अब कंपनी पर 27.13 करोड़ रुपये का बकाया है.