बेंगलुरु : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को कर्नाटक आ रहे हैं और वह वहां पर शिवमोगा एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी अन्य विकास कार्यों की भी आधारशिला रखेंगे. कर्नाटक में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है. शिवमोगा एयरपोर्ट की लागत करीब 450 करोड़ है. यह दिखने में बिल्कुल ही कमल की तरह है. यहां के टर्मिनल को इस तरह से विकसित किया गया है कि हरेक घंटे यह 300 यात्रियों को एडजस्ट कर सकता है. यह एयरपोर्ट कैसा दिखेगा, यहां आप तस्वीरों में देख सकते हैं. एयरपोर्ट 662.38 एकड़ में फैला है. जून 2020 में इसकी नींव तत्कालीन सीएम बीएस येदियुरप्पा ने रखी थी.
पीएम मोदी कर्नाटक में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और वे नई परियोजनाओं की सौगात भी देंगे. इस हवाई अड्डा से शिवमोगा एवं आसपास के अन्य क्षेत्रों तक संपर्क एवं पहुंच में सुधार होने की संभावना है. अपनी इस यात्रा के दौरान वह दो रेलवे परियोजनाओं शिकारीपुरा-रानीबेन्नूर नयी रेलवे लाइन और कोटेगंगुरु रेलवे कोचिंग डिपो की आधारशिला भी रखेंगे. शिवमोगा -शिकारीपुरा-रानीबेन्नूर नयी रेलवे लाइन को 990 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा और यह बेंगलुरु-मुंबई मुख्य लाइन के साथ मलनाड क्षेत्र को बेहतर संपर्क प्रदान करेगा.