दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गाजियाबाद : पुलिस ने बच्चा चोरी करने वाले गिरोह को धरा, पांच लाख रुपये बरामद - गाजियाबाद पुलिस बच्चा चोर गिरफ्तार

जनपद गाजियाबाद के लोनी में बच्चा चोरी का मामला प्रकाश में आया है. वहीं पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बच्चे को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है. आरोपियों के पास से पांच लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं.

पुलिस
पुलिस

By

Published : May 22, 2021, 10:41 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादःदिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी से 11 मई को एक घर से नवजात बच्चा चोरी हुआ था, जिसकी तलाश पुलिस लगातार कर रही थी. लोनी पुलिस ने आज एक बच्चा चोर गैंग को पकड़ा है, जिसके 11 सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं. इसी गैंग की निशानदेही पर बच्चे को लखनऊ से बरामद किया गया.

लोनी से दिल्ली फिर लखनऊ में बेचा बच्चा

पुलिस को पता चला है कि लोनी से बच्चा चोरी करने के बाद उसे देश की राजधानी दिल्ली ले जाया गया था. जहां से बच्चा लखनऊ के दंपती को साढ़े पांच लाख रुपये में बेच दिया गया था. पकड़े गए आरोपियों में एक ऐसी महिला भी शामिल है, जो खुद को डॉक्टर बताती थी. मगर उसके पास कोई डिग्री नहीं है. आरोपियों से पांच लाख रुपये की नकदी बरामद कर ली गई है.

पुलिस ने बच्चा चोरी करने वाले गिरोह को धरा

यह भी पढ़ेंः-लोनी : बच्चा चोरी के आरोप में महिलाओं के फाड़े कपड़े, पुलिस पर किया पथराव

पुलिस के मुताबिक ये पूरा गैंग देश की राजधानी से लेकर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में सक्रिय है. इस गैंग का काम बच्चों को चोरी करके उनकी खरीद-फरोख्त करना है. ये गैंग गरीब लोगों को बहला-फुसलाकर भी उनसे उनके बच्चे खरीदता है और ऐसे दंपतियों को बेचता है, जिनके घर में संतान नहीं होती है.

बच्चा बेचने वालों की जानकारी पुलिस को मिली

पुलिस अब उन परिवारों के बारे में भी अधिक जानकारी जुटा रही है, जिन्होंने खुद अपना बच्चा बेचा था. गरीबी और मुफलिसी या मजबूरी के चलते ऐसे परिवार अपना बच्चा बेच देते हैं, लेकिन खरीद-फरोख्त करने वाले गैंग अमीर दंपतियों को बच्चा बेचकर मोटी काली कमाई करते हैं.

जाहिर है, उन परिवारों से जानकारी जुटाने के बाद इस गैंग के अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सकता है. क्योंकि पकड़े गए यह सिर्फ 11 सदस्य इसके में शामिल नहीं है. बल्कि इसके अलावा कई आरोपी शामिल हो सकते हैं. जिस कथित महिला डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वह दिल्ली में रहकर बिचौलिये का काम करती थी. उसका काम ऐसे दंपती को तलाशना होता था, जिनके घर में संतान नहीं होती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details