नई दिल्ली:एडवोकेट पी बालासुब्रमण्यम मेनन 98 साल की उम्र में भी रिटायर होने की नहीं सोच रहे हैं. एक अधिवक्ता के रूप में तिहत्तर साल और 60 दिनों की प्रैक्टिस गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है. केरल के पलक्कड़ के अनुभवी सिविल वकील पी.बी. मेनन ने जिब्राल्टर सरकार के वकील लुईस ट्राय के 70 साल और 311 दिन के गिनीज रिकॉर्ड को तोड़कर वह विश्व रिकॉर्ड भारत में ला दिया है. लुईस का इसी साल फरवरी में 94 साल की उम्र में निधन हो गया. मेनन 98 वर्ष के हैं और अभी भी उत्साह के साथ अदालतों में उपस्थित होते हैं.
मेनन का कहना है कि 'मैं जितना हो सके उतना काम करूंगा. मैं 98 साल का हूं. मैं रिटायरमेंट के बारे में सोच भी नहीं रहा हूं. अब भी, मैं काम करता हूं और अपनी आजीविका कमाता हूं.'
मेनन के बारे में एक बात बहुत खास है कि कानून उनके लिए कोई व्यवसाय नहीं है, बल्कि एक समर्पित पेशा है. मेनन के लिए, छोटा या महत्वहीन जैसा कोई मामला नहीं है. वह सभी मामलों को अत्यंत गंभीरता से लेते हैं.