लंदन : लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर सूटकेस का 'अंबार' देखकर हर कोई हैरान था. यह पता नहीं चल रहा था, आखिर अचानक से ऐसा क्या हुआ, कि एयरपोर्ट पर सिर्फ सूटकेस ही सूटकेस दिखने लगे. हीथ्रो एयरपोर्ट दुनिया के सबसे व्यस्त एयरपोर्टों में से एक है.
दरअसल, शनिवार को एयरपोर्ट पर अचानक ही कुछ तकनीकी खामी आ गई थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बैगेज सिस्टम में खराबी की वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दो घंटे तक यात्रियों को अपना सामान नहीं मिला. जाहिर है, इतने देर तक बैग नहीं मिलने की वजह से वहां पर सूटकेस का अंबार सा लग गया.