दिल्ली

delhi

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने महामंडलेश्वर स्वामी अवधेनानंद गिरी से की मुलाकात

By

Published : Mar 14, 2021, 10:41 PM IST

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रविवार को हरिद्वार के हरिहर आश्रम पहुंचे. उन्होंने जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि से मुलाकात की. ओम बिरला अपनी पत्नी समेत 2 दिन के उत्तराखंड दौरे पर हैं.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

हरिद्वारःलोक सभा अध्यक्षओम बिरला अपनी पत्नी समेत 2 दिन के उत्तराखंड दौरे पर हैं. जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन पहुंचकर गंगा आरती में हिस्सा लिया.

हरिद्वार के कनखल स्थित हरिहर आश्रम में स्वामी अवधेशानंद गिरि से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया.

ओम बिरला ने की स्वामी अवधेनानंद गिरी से मुलाकात.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का कहना है कि देश और विदेशों में भारतीय संस्कृति और संस्कार के साथ आध्यात्मिक ज्ञान की ज्योति अवधेशानंद गिरी द्वारा चलाई गई है. उनका जीवन मानव कल्याण के लिए समर्पित है.

ये भी पढ़ेंःचुनाव आयोग ने ममता बनर्जी के सुरक्षा निदेशक को निलंबित किया, गंभीर लापरवाही के आरोप

उन्होंने आगे कहा कि भारतीय संस्कृति अध्यात्म और ज्ञान की ज्योति सभी जगह जले जीवन जीने की राह अवधेशानंद गिरी द्वारा बताई गई है. मैं हमेशा उनके दर्शन करने हरिद्वार आता हूं और उनका आशीर्वाद लेता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details