नई दिल्ली:लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शिवसेना के बागी सांसद राहुल शिवले को संसद के निचले सदन में पार्टी का नेता नियुक्त किया है. लोकसभा सचिवालय से देर रात जारी सर्कुलर में इस फैसले को अधिसूचित किया गया. शिवसेना के कम से कम 12 लोकसभा सदस्यों ने बिरला को पत्र लिखकर शिवले को संसद के निचले सदन में पार्टी का नेता नियुक्त करने का अनुरोध किया था. उन्होंने कहा था कि निवर्तमान नेता विनायक राउत में उन्हें भरोसा नहीं रह गया है. गौरतलब है कि मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवले को लोकसभा में पार्टी का नेता नामित किया था. शिंदे को शिवसेना के 19 लोकसभा सदस्यों में से 12 का समर्थन प्राप्त है. शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना में बगावत के एक महीने बाद लोकसभा सदस्यों में दो फाड़ हुआ है.
दिल्ली आने का कारण: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि दिल्ली आने के दो कारण थे. एकनाथ शिंदे ने इस मौके पर कहा कि एक है सांसदों का समर्थन पत्र और दूसरा है ओबीसी आरक्षण को लेकर वकीलों की बैठक. इस प्रेस कांफ्रेंस में लोकसभा में शिवसेना समूह के नेता राहुल शिवले, मुख्य प्रवक्ता भावना गवली, कृपाल तुमाने, सदाशिव लोखंडे, हेमंत गोडसे, प्रतापराव जाधव, सांसद संजय मांडलिक, दरिशशील माने, हेमंत पाटिल, अप्पा बरने, राजेंद्र गावित, श्रीकांत शिंदे मौजूद थे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कल शिवसेना के शिंदे समूह की सदन के नेता को बदलने की मांग को स्वीकार कर लिया. अब शिवसेना के हाउस लीडर राहुल शिवले होंगे. इसलिए, भावना गवली को मुख्य सचेतक के रूप में बरकरार रखा गया है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना के बागी धड़े में शामिल हुए 12 सांसदों ने मंगलवार सुबह लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को इस संबंध में एक पत्र सौंपा.