दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मणिपुर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए लोकेन सिंह नियुक्त - लोकेन सिंह

कांग्रेस ने शनिवार को लोकेन सिंह को अपनी मणिपुर इकाई का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया.

महासचिव केसी वेणुगोपाल
महासचिव केसी वेणुगोपाल

By

Published : Jul 24, 2021, 3:33 PM IST

नई दिल्ली :कांग्रेस ने शनिवार को लोकेन सिंह को अपनी मणिपुर इकाई का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकेन सिंह को मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की.

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों गोविनदास कोंथूजाम ने निजी कारणों का हवाला देते हुए मणिपुर कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था जिस वजह से यह पद खाली था.

इसे भी पढ़े-मीराबाई चानू ने ओलंपिक में जीता सिल्वर, पीएम मोदी समेत कईयों ने दी बधाई

वेणुगोपाल ने कहा कि स्थायी अध्यक्ष नियुक्त होने तक लोकेन सिंह अंतरिम अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाएंगे.

लोकेन सिंह इससे पहले तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष थे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details