बेंगलुरु :कर्नाटक में लोकायुक्त ने सोमवार को कई सरकारी अधिकारियों के आवास और कार्यालयों पर एक साथ छापेमारी की. ये छापेमारी बेंगलुरु समेत राज्य के 90 अलग-अलग जिलों में की गई. दरअसल, आय से अधिक संपत्ति के मामले में 17 सरकारी अधिकारियों के ठिकानों पर कार्रवाई की गई है. लोकायुक्त अधिकारियों द्वारा छापेमारी और तलाशी अभियान जारी रखी गई है.
सरकारी अधिकारियों के आवास पर औचक रेड
गुप्त सूचना के आधार पर लोकायुक्त अधिकारियों ने बेंगलुरु, चित्रदुर्ग, कालाबुरागी, रायचूर, हासन, बीदर, देवदुर्गा, रामानगर, चामराजनगर, तुमकुर, मांड्या, दावणगेरे, हावेरी, रायचूर, बेल्लारी और बेलगाम समेत कई जिलों के सरकारी अधिकारियों के आवासों पर अचानक छापेमारी की और दस्तावेजों की जांच शुरू की. आय से अधिक कमाई के आरोप में विभिन्न विभागों के सरकारी अधिकारियों के घरों और दफ्तरों पर एक साथ छापेमारी छापा मारा है.
बेंगलुरु में 11 जगहों पर लोकायुक्त की छापेमारी
लोकायुक्त अधिकारियों की टीमों ने बेंगलुरु में 11 जगहों पर एक साथ रेड मारी. बीबीएमपी हेग्गनहल्ली वार्ड के आरआर नगर जोनल अधिकारी के केआर पुरम स्थित आवास सहित तीन स्थानों पर छापेमारी और तलाशी जारी है. बता दें, पहले भी आरआर नगर जोनल ऑफिसर रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त के जाल में फंसे थे. इसकी अगली कड़ी में लोकायुक्त अधिकारियों की टीम ने छापेमारी कर तलाशी जारी रखी है.