नयी दिल्ली : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बुधवार को राष्ट्रीय पर्यटक पुलिस योजना सम्मेलन को संबोधित करेंगे. पर्यटन मंत्रालय के बयान के अनुसार, गृह मंत्रालय और पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो के समन्वय में पर्यटन मंत्रालय 19 अक्टूबर को नई दिल्ली में एक समान पर्यटक पुलिस योजना के कार्यान्वयन के लिये राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस विभाग के महानिदेशकों/महानिरीक्षकों के राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कर रहा है. इसमें कहा गया है कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे. इसमें केंद्रीय पर्यटन, संस्कृति और उत्तर पूर्व क्षेत्र विकास (डोनर) मंत्री जी किशन रेड्डी भी भाग लेंगे.
राष्ट्रीय पर्यटक पुलिस योजना सम्मेलन को आज को संबोधित करेंगे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला - Lok Sabha Speaker
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बुधवार को राष्ट्रीय पर्यटक पुलिस योजना सम्मेलन को संबोधित करेंगे. बयान के अनुसार, इस राष्ट्रीय सम्मेलन का एजेंडा घरेलू एवं विदेशी लोगों को पर्यटन स्थलों और आसपास सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिए अखिल भारतीय स्तर पर एक समान पर्यटक पुलिस योजना का कार्यान्वयन है.
सम्मेलन में केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री श्रीपद येसो नाइक, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, पर्यटन सचिव अरविंद सिंह आदि भी शिरकत करेंगे. बयान के अनुसार, इस राष्ट्रीय सम्मेलन का एजेंडा घरेलू एवं विदेशी लोगों को पर्यटन स्थलों और आसपास सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिए अखिल भारतीय स्तर पर एक समान पर्यटक पुलिस योजना का कार्यान्वयन है. सम्मलेन में उपयुक्त भूमिकाओं, जिम्मेदारी और प्रशिक्षण पहलुओं के साथ पर्यटक विशिष्ट पुलिस व्यवस्था विकसित करने पर भी विचार-विमर्श किया जायेगा. इसमें पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो (बीपीआरएंडडी) द्वारा तैयार की गई 'पर्यटक पुलिस योजना' की रिपोर्ट पर विचार-विमर्श किया जाएगा.