दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आज ओम बिरला करेंगे बिहार विधानमंडल के सदस्यों को संबोधित - ओम बिरला करेंगे विधानमंडल सदस्यों को संबोधित

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज बिहार विधानसभा के स्थापना दिवस के अवसर पर बिहार विधानसभा और बिहार विधान परिषद के सदस्यों के लिए आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही वे बिहार विधानमंडल के सदस्यों को संबोधित भी करेंगे .

Om Birla to address the members of Bihar Legislature
ओम बिरला करेंगे बिहार विधानमंडल के सदस्यों को संबोधित

By

Published : Feb 17, 2022, 8:58 AM IST

नई दिल्ली:लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज बिहार विधानसभा के स्थापना दिवस के अवसर पर बिहार विधान सभा और बिहार विधान परिषद के सदस्यों के लिए आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. लोकसभा सचिवालय के बयान के अनुसार, इस अवसर पर लोक सभा अध्यक्ष बिरला, बिहार विधान सभा डिजिटल टीवी और बिहार विधान सभा पत्रिका का भी लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही वे बिहार विधानमंडल के सदस्यों को संबोधित भी करेंगे .

इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, बिहार विधान सभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे. बयान के अनुसार, इसमें राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश भी उपस्थित रहेंगे. लोकसभा सचिवालय के बयान के अनुसार, इस प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन लोक सभा सचिवालय के संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान (प्राइड) द्वारा बिहार विधान सभा सचिवालय के समन्वय से बिहार विधान सभा और बिहार विधान परिषद के सदस्यों के लिए किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-स्पीकर ओम बिरला ने राहुल गांधी को संसदीय प्रक्रिया का पाठ पढ़ाया

इसमें कहा गया है कि 17 फरवरी 2022 को बिहार विधानमंडल के सेंट्रल हॉल में आयोजित किए जा रहे इस प्रबोधन कार्यक्रम में बिहार विधानमंडल के कुल 318 सदस्य भाग लेंगे. इसमें सदस्यों को 'प्रभावी विधायक कैसे बनें','विधानमंडलों और उनके माननीय सदस्यों के विशेषाधिकार ', 'संसदीय प्रथाएं, 'परिपाटियां और शिष्टाचार', 'विधायी प्रक्रिया', 'बजटीय प्रक्रिया' सहित कई विषयों पर जानकारी दी जाएगी.

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details