पटना:बिहार की राजधानी पटना में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने आंदोलन के दौरान जमकर लाठियां बरसाई थी. इसमें भाजपा के एक कार्यकर्ता की जहां मौत हो गई थी, वहीं सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता और नेता घायल हुए थे. बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने इस मामले को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से शिकायत की थी. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने जवाब तलब किया है.
ये भी पढ़ें- Patna Lathi Charge: लाठीचार्ज के खिलाफ BJP का हस्ताक्षर अभियान, बोले सम्राट चौधरी- इस सरकार को बेनकाब करेंगे
पटना लाठीचार्ज मामला: गौरतलब है कि बिहार सरकार की नाकामियों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की ओर से 13 जुलाई को विधानसभा मार्च किया गया था. गांधी मैदान से चलने के बाद मार्च को डाकबंगला चौराहे से पहले रोक दिया गया था और पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठियां बरसाई थी. सैकड़ों की तादाद में भाजपा कार्यकर्ता जहां घायल हुए थे. वही एक कार्यकर्ता की मौत भी हो गई थी. बीजेपी नेता पुलिस की पिटाई से बीजेपी नेता की हत्या की बात कह रहे हैं, हालांकि, पुलिस इससे इंकार कर रही है.
बीजेपी नेताओं पर लाठीचार्ज: आंदोलन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई सांसद और विधायक शामिल हुए थे. भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल भी आंदोलन में शारीरिक हुए थे. जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को भी पुलिस ने जमकर लाठी डंडों से पीटा था और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. परिचय देने के बाद भी पुलिस कर्मियों ने उन्हें बुरी तरह पीटा था. जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने पूरे मामले के शिकायत लोकसभा अध्यक्ष से की थी और कहा था कि उनकी हत्या की साजिश की गई थी.
लोकसभा अध्यक्ष ने डीएम और एसपी को किया तलब: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया और पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा को दिल्ली तलब किया है. दोनों अधिकारी दिल्ली जाकर लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष स्थिति स्पष्ट करेंगे.