दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Om Birla interacted with Padma awardees : संसद भवन पहुंचीं पद्म सम्मान से अलंकृत विभूतियां - पद्म पुरस्कार विजेताओं से मिले लोक सभा अध्यक्ष

लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद भवन परिसर में पद्म पुरस्कार विजेताओं के साथ बातचीत की (Om Birla interacted with Padma awardees). बिरला ने कहा कि भारत के महानगरों से सुदूर गांवों तक के इन प्रबुद्धजनों ने पर्यावरण संरक्षण, शौचालय निर्माण, नशामुक्ति, महिला सशक्तिकरण, बालिका शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों से समाज में एक नई क्रांति का उद्घोष किया है.

Om Birla interacted with Padma awardees
लोक सभा अध्यक्ष ने पद्म पुरस्कार विजेताओं से की बातचीत

By

Published : Jan 27, 2023, 10:38 PM IST

नई दिल्ली : लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को पद्म पुरस्कार विजेताओं के साथ बातचीत की (Om Birla interacted with Padma awardees). पद्म पुरस्कार विजेता, संसदीय लोकतंत्र अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (प्राइड) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आए थे.

इस कार्यक्रम के तहत लोक सभा अध्यक्ष ने संसद सदस्यों के लिए एक मंच प्रदान करने की पहल की है. इसके अंतर्गत देश के विभिन्न राज्यों से सामाजिक और विकास संबंधी कार्य संबंधी सर्वोत्तम प्रथाओं को उन प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा साझा किया जाता है, जिन्हें उनके योगदान के लिए प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है.

इस प्रस्तुति का उद्देश्य संसद सदस्यों को देश भर में विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध सर्वोत्तम प्रथाओं से अवगत कराना है. इसके पीछे यह मंशा है कि यदि उपयुक्त हो तो संसद सदस्य अपने निर्वाचन क्षेत्रों के विकास कार्यों के लिए उसी मॉडल को अपना सकता है.

पद्म पुरस्कार विजेता संसद सदस्यों को उनके निर्वाचन क्षेत्रों में इस तरह की पहल करने में अपना मार्गदर्शन प्रदान करते हैं. पद्म पुरस्कार विजेताओं द्वारा कृषि, पशुपालन और बायोगैस, कृषि-जैव विविधता संरक्षण से लेकर दिव्यांगों के पुनर्वास, स्वच्छ भारत मिशन और माइक्रो-फाइनेंस और स्वयं सहायता समूह जैसे विभिन्न विषयों पर प्रस्तुतियां दी जाती हैं.

यह मंच पद्म पुरस्कार से सम्मानित प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकतार्ओं को विशेषज्ञता के अपने संबंधित क्षेत्रों में अपने अनुभव साझा करने का अवसर प्रदान करता है, जिसे बाद में पूरे देश में अपनाया जा सकता है. साथ ही यह मंच संसद सदस्यों के लिए उनके संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में उनके विकास कार्यों को बढ़ाने के लिए मूल्यवान है जहां वे अपने निर्वाचन क्षेत्रों के कल्याण के लिए देश की सर्वोत्तम प्रथाओं को अपना सकते हैं.

पढ़ें- पर्यटकों की सुविधा के लिए बहुभाषी पर्यटक पुलिस, गाइड हों, विशेष एप तैयार किए जाएं : बिरला

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details