दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोटा में शिशुओं की मौत, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बुलाई बैठक - लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

राजस्थान के कोटा के जेकेलोन अस्पातल में पिछले 24 घंटों में 10 शिशुओं की मौत के मामले में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बैठक बुलाई है.

कोटा में शिशुओं की मौत
कोटा में शिशुओं की मौत

By

Published : Dec 11, 2020, 12:02 PM IST

Updated : Dec 11, 2020, 12:12 PM IST

कोटा : राजस्थान के कोटा में चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बैठक बुलाई है. यह बैठक लोकसभा के कैम्प ऑफिस में होनी है, जिसमें जिला कलेक्टर व चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहेंगे.

बता दें कि कोटा जेकेलोन अस्पातल में पिछले 24 घंटों में 10 नवजात की मौत हो गई है. दिसंबर माह में मौत का आंकड़ा बढ़कर 29 हो गया है.

घटना के लिए राज्य सरकार जिम्मेदारः शेखावत
जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने नवजात बच्चों की मौत पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कोटा के जेके लोन अस्पताल में 8 घंटे में 9 नवजातों की मृत्यु हृदय विदारक है. अक्षमता की पर्याय बन चुकी राजस्थान सरकार और अस्पताल प्रशासन दोनो इस दुर्घटना के लिए पूर्णतः जिम्मेदार है. आशा है, राज्य सरकार पिछली बार से विपरीत इस बार संज्ञान लेगी, कार्यवाही करेगी और सुधार भी!

मामले में मृत नवजातों के परिजन अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर जेके लोन अधीक्षक जांच कमेटी बनाकर पड़ताल करवाने को कह रहे हैं.

मामले में जिला कलेक्टर ने भी प्रिंसिपल से रिपोर्ट तलब की है और नवजातों की मौत के कारणों की जांच कराने की बात कही है.

पढ़ें-राजस्थान : कोटा के जेके लोन अस्पताल में नौ नवजात शिशुओं की मौत

जेके लोन अधीक्षक डॉ. एससी दुलारा से नवजात की मौत का कारण पूछा गया, तो उन्होंने बच्चों के पहले से ही बीमार होने की बात कही. जानकारी के अनुसार जेके लोन अस्पताल में कुल 60 वार्मर हैं और हर वार्मर में दो बच्चे हैं. ऐसे में बच्चों में संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ है.

Last Updated : Dec 11, 2020, 12:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details