कोटा : राजस्थान के कोटा में चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बैठक बुलाई है. यह बैठक लोकसभा के कैम्प ऑफिस में होनी है, जिसमें जिला कलेक्टर व चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहेंगे.
बता दें कि कोटा जेकेलोन अस्पातल में पिछले 24 घंटों में 10 नवजात की मौत हो गई है. दिसंबर माह में मौत का आंकड़ा बढ़कर 29 हो गया है.
घटना के लिए राज्य सरकार जिम्मेदारः शेखावत
जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने नवजात बच्चों की मौत पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कोटा के जेके लोन अस्पताल में 8 घंटे में 9 नवजातों की मृत्यु हृदय विदारक है. अक्षमता की पर्याय बन चुकी राजस्थान सरकार और अस्पताल प्रशासन दोनो इस दुर्घटना के लिए पूर्णतः जिम्मेदार है. आशा है, राज्य सरकार पिछली बार से विपरीत इस बार संज्ञान लेगी, कार्यवाही करेगी और सुधार भी!