कोटा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा में होली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया. उसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए. राष्ट्रीय राजधानी से वे भारतीय संसदीय दल का नेतृत्व करते हुए आज देर रात ही बहरीन के लिए रवाना हो जाएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक वे वहां 15 मार्च तक रहेंगे. इस बीच बिरला बहरीन की राजधानी और वहां के सबसे बड़े शहर मनामा में 12 मार्च को अंतर संसदीय संघ की 146वीं सभा में भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे.
Om Birla In Behrain: लोक सभा अध्यक्ष होली के बाद कोटा से दिल्ली रवाना, बहरीन में करेंगे श्रीनाथ जी मंदिर का दर्शन
लोक सभा अध्यक्ष और कोटा के सांसद ओम बिरला होली खेलने के पश्चात कोटा से दिल्ली रवाना हो गए. वहां से वे आज रात ही बहरीन की यात्रा के लिए रवाना होंगे. 12 मार्च से शुरू हो रहे अंतर संसदीय संघ की 146वीं सभा में भारतीय सांसदों का नेतृत्व करेंगे.
बिरला बहरीन में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात कर उनके साथ अपने अनुभवों को साझा भी करेंगे. बताया जा रहा है कि लोकसभा अध्यक्ष का ये दौरा काफी व्यस्त होने वाली है. खबरों के मुताबिक वे वहां पर 200 साल पुराने श्रीनाथजी (कृष्ण) मंदिर का भी भ्रमण करेंगे. इसके अलावा वे वहां कई देशों के समकक्षों के साथ वन-टू-वन वार्ता भी करेंगे. अन्य गणमान्य व्यक्तियों के अलावा वह आॉस्ट्रेलिया के प्रतिनिधि सभा के स्पीकर, मॉरीशस के स्पीकर, बांग्लादेश के स्पीकर और ओमान के शूरा काउंसिल के स्पीकर से भी मुलाकात करेंगे.
बिरला अपने दौरे में 10 मार्च को आईपीयू के अध्यक्ष दुआर्ते पचेको के साथ बैठक करेंगे और उनके साथ पारस्परिक हित के मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इसी बीच अध्यक्ष बिरला के मनामा स्थित भारतीय समुदाय के लोगों से भी बातचीत करेंगे.11 मार्च 2023 को भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल आईपीयू के एशिया प्रशांत समूह की बैठक में हिस्सा लेगा. बाद में बिरला बहरीन के राजा के संरक्षण में प्लेनरी हॉल में आयोजित होने वाली सभा के उद्घाटन समारोह में भारतीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों का नेतृत्व करेंगे. वे भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए 12 मार्च 2023 को आईपीयू की 146वीं सभा की आम बहस में भी हिस्सा लेंगे.