नई दिल्ली :लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने सर्वदलीय बैठक बुलाई (om birla all party meeting) है. 30 जनवरी को सर्वदलीय बैठक में संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने में विपक्ष का सहयोग मांगे जाने की संभावना है. गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को आम बजट पेश करेंगी. बता दें कि संसद का बजट सत्र (parliament budget session) 31 जनवरी के पूर्वाह्न 11 बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ शुरू होगा. इसके बाद सदन में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा.
लोक सभा स्पीकर ओम बिरला (Lok Sabha Speaker om birla) की सर्वदलीय बैठक के अलावा संसद के बजट सत्र से पहले केंद्र सरकार ने बजट सत्र के मुद्दों और विधायी कार्य पर चर्चा के लिए 31 जनवरी को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. सदन के नेताओं की सर्वदलीय बैठक वर्चुअल तरीके से होगी. बैठक दोपहर लगभग तीन बजे वर्चुअल यानी ऑनलाइन होगी.
इन मुद्दों पर चर्चा की संभावना
बता दें कि बजट सत्र में मुद्दों और विधायी कार्यों पर चर्चा करने के लिए संसद के दोनों सदनों में सभी राजनीतिक दलों के सदन के नेताओं को बैठक के लिए आमंत्रित किया जाता है. माना जा रहा है कि सभी दलों के फ्लोर नेताओं की बैठक में सरकार विपक्ष के उन मुद्दों पर चर्चा करेगी, जिन पर वह सत्र के दौरान चर्चा करना चाहेगी. सरकार उस एजेंडे और विधायी कार्य पर चर्चा करेगी जिसका वे सत्र में पालन करेंगे.
सर्वदलीय बैठक के संबंध में बुधवार, 26 जनवरी को एक ट्वीट में, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी (Parliamentary Affairs Minister Prahlad Joshi) ने कहा, बजट सत्र का पहला भाग दोनों सदनों में माननीय राष्ट्रपति के संबोधन के साथ 31 जनवरी को शुरू होगा. 1 फरवरी को, माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी केंद्रीय बजट पेश करेंगी. कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल सुनिश्चित करने के लिए, संसद के दोनों सदन शिफ्ट में काम करेंगे.