नई दिल्ली : संसद के मानसून सत्र का आज 15वां दिन है. सरकार संसद में हंगामे के बीच ही एक और अहम विधेयक पारित कराने की तैयारी कर रही है. वित्त मंत्रालय ने लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप (संशोधन) विधेयक, 2021 (Limited Liability Partnership (Amendment) Bill, 2021) पेश किया है. पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने हंगामे के बीच ही विधेयक को पारित करने के संबंध में सांसदों के मत पूछे (ध्वनिमत), और कुछ ही मिनटों में बिल पारित हो गया. बता दें कि यह विधेयक राज्य सभा से पहले ही पारित हो चुका है.
सरकार का कहना है कि 'सीमित दायित्व भागीदारी (संशोधन) विधेयक, 2021' का मकसद कारोबार सुगमता को और बढ़ाना है. इसके अलावा इस बिल का उद्देश्य 'स्टार्टअप' परिवेश को प्रोत्साहित करना भी है. इसके तहत मूल अधिनियम में बताए गए 12 कृत्यों को आपराधिक श्रेणी से हटाया गया है. इसके अलावा, संशोधित कानून के तहत छोटे सीमित दायित्व भागीदारी (एलएलपी) को परिभाषित किया गया है.
वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने विधेयक को सदन में चर्चा एवं पारित होने के लिये रखते हुए कहा कि सीमित दायित्व भागीदारी संशोधन विधेयक एक महत्वपूर्ण विधान है जिसके माध्यम से बड़ी कंपनियों के साथ साझेदारी में समानता लाने का प्रयास किया गया है. उन्होंने कहा कि इसमें आपराधिक कृत्यों की संख्या को कम करने और कारोबार सुगमता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है.
बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 28 जुलाई को एलएलपी कानून में संशोधन को मंजूरीदी थी. यह पहली बार है जब 2009 में कानून के अमल में आने के बाद बदलाव किये गये हैं. इस विधेयक के तहत अब मूल अधिनियम में दंडात्मक प्रावधानों की कुल संख्या घटकर 22 रह जाएगी जबकि सुलह के जरिये मामलों को निपटाने वाले अपराधों (कम्पाउंडेबल ऑफेन्स) की संख्या सात रह जाएगी.
यह भी पढ़ें-लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप बिल (Limited Liability Partnership (LLP) Act) में पहली बार संशोधन का प्रस्ताव
साथ ही गंभीर अपराधों की संख्या तीन होगी और 'इन-हाउस एडजुडिकेशन' व्यवस्था (आईएम) यानी केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त अधिकारी के आदेश के तहत निपटाए जाने वाले चूक (डिफॉल्ट) के मामलों की संख्या केवल 12 रह जाएगी.
इसमें एलएलपी के लिये 12 अपराधों को आपराधिक श्रेणी से अलग किया गया है. तीन धाराओं को पूरी तरह से छोड़ दिया गया है. सरकार का मानना है कि ये परिवर्तन एलएलपी को कंपनी अधिनियम के तहत आने वाली कंपनियों के साथ समान अवसर उपलब्ध कराने में मदद करेंगे.
इसके बाद वित्त मंत्री सीतारमण ने डीआईसीजीसी बिल यानी- डिपॉजिट इंस्योरेंस क्रेडिट गारंटी कोऑपरेशन (संशोधन) बिल, 2021 पेश किया. हंगामे के बीच ही यह विधेयक भी पारित हो गया. यह विधेयक भी राज्य सभा से पहले ही पारित हो चुका है. इस विधेयक को भी हंगामे के बीच ही पारित घोषित कर दिया.