दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Muhammad Faisal disqualification: लक्षद्वीप के राकांपा नेता मोहम्मद फैजल की सदस्यता बहाल हुई - लोकसभा सचिवालय राकांपा नेता मोहम्मद फैजल

लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजल की सदस्यता बहाल कर दी गई है. लोकसभा सचिवालय की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

Muhammad Faisal disqualification (file photo)
लोकसभा सचिवालय ने राकांपा नेता मोहम्मद फैजल की सदस्यता बहाल की

By

Published : Mar 29, 2023, 11:55 AM IST

Updated : Mar 29, 2023, 1:40 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा सचिवालय ने बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता मोहम्मद फैजल पीपी की सदस्यता बहाल कर दी. फैजल को एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराये जाने और 10 साल के कारावास की सजा सुनाये जाने के बाद जनवरी में निचले सदन की सदस्यता से अयोग्य करार दिया गया था. लक्षद्वीप लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे फैजल ने सत्र अदालत के उक्त आदेश के खिलाफ केरल उच्च न्यायालय का रुख किया था और उन्हें दोषी ठहराये जाने तथा सजा के फैसले को निलंबित कर दिया गया.

लोकसभा सचिवालय की अधिसूचना के अनुसार केरल उच्च न्यायालय के 25 जनवरी 2023 के आदेश के मद्देनजर मोहम्मद फैजल पीपी की सदस्यता से अयोग्यता का फैसला समाप्त कर दिया गया है. इस मामले में उच्चतम न्यायालय में सुनवाई से पहले फैजल की सदस्यता बहाल करने का निर्णय आया है. बता दें कि हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्या को अयोग्य करार दिया गया. सूरत की एक अदालत द्वारा मानहानि के मामले में सजा सुनाये जाने के मद्देनजर केरल की वायनाड संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे राहुल गांधी को शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य ठहराया गया.

ये भी पढ़ें- Budget Session 2023: लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित

इस संबंध में जारी अधिसूचना में कहा गया कि उन्हें (राहुल गांधी) संविधान के अनुच्छेद 102 (1) और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 धारा 8 के तहत अयोग्य घोषित किया गया है. उल्लेखनीय है कि सूरत की एक अदालत ने 'मोदी उपनाम' संबंधी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि के एक मामले में उन्हें दो साल कारावास की सजा सुनाई. अदालत ने, हालांकि गांधी को जमानत भी दे दी तथा उनकी सजा के अमल पर 30 दिनों तक के लिए रोक लगा दी, ताकि कांग्रेस नेता फैसले को चुनौती दे सकें.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Mar 29, 2023, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details