दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rahul in Parliament : राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल, सदन में भी दिखे सांसद - Rahul Gandhi Reinstated As Lok Sabha MP

मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाए जाने के बाद आज लोकसभा सचिवालय ने उनकी सदस्यता बहाल कर दी. राहुल गांधी सदन में भी उपस्थित हुए. उसके बाद राहुल ने अपने आधिकारिक बायो में भी 'अयोग्य सांसद' की जगह 'योग्य सांसद' शब्द लिखा.

Etv BharatLok Sabha Secretariat restores membership of Wayanad MP Rahul Gandhi
Etv Bharatलोकसभा सांसद राहुल गांधी की सदस्यता बहाल

By

Published : Aug 7, 2023, 10:35 AM IST

Updated : Aug 7, 2023, 4:28 PM IST

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट द्वारा शुक्रवार 4 अगस्त को 'मोदी' उपनाम टिप्पणी मामले में उनकी सजा पर रोक लगाने के बाद लोकसभा सचिवालय ने वायनाड से सांसद राहुल गांधी की सदस्यता बहाल कर दी है. इसके बाद वह आज संसद पहुंचे. मार्च 2023 को उन्हें निचले सदन से अयोग्य घोषित कर दिया गया था.

राहुल गांधी का सोशल अकाउंट

लोकसभा सचिवालय की ओर से आज ही इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई. लोकसभा सचिवालय के इस कदम से कांग्रेस नेता उत्साहित दिखे. संसद भवन पहुंचने पर विपक्षी दल इंडिया ने उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं, उनके समर्थन में नारेबाजी भी की गई.

राहुल गांधी ने सदस्यता बहाल होने के बाद अपने ट्विटर से अयोग्य सांसद की जगह संसद सदस्य शब्द का उल्लेख किया. राहुल ने अपने आधिकारिक बायो से अयोग्य शब्द हटा दिया और 'संसद सदस्य' का उल्लेख किया. वह सबसे पहले संसद में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर गए और प्रार्थना की और फिर लोकसभा की कार्यवाही में भाग लेने के लिए संसद भवन में प्रवेश किया.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं ने जश्न मनाया. नेता एक दूसरे को मुंह मीठा कराते दिखे. कांग्रेसी नेताओं के चहरे पर एक अलग खुशी देखी गई. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, 'स्पीकर ने आज फैसला लिया. हमने कानूनी प्रक्रिया का पालन किया और सुप्रीम कोर्ट का आदेश मिलने के तुरंत बाद हमने इसे बहाल कर दिया.'

मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को गुजरात की एक अदालत द्वारा दो साल की सजा सुनाई गई थी. गुजरात कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद लोकसभा सचिवाल की ओर से उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई थी. जनप्रतिनिधि कानून के तहत ऐसा प्रावधान है कि दो वर्ष की सजा होने पर किसी जनप्रतिनिधि की सदस्यता(लोकसभा या विधानसभा) चली जाती है.

इस फैसले को राहुल गांधी ने गुजरात हाई कोर्ट में चुनौती दी. गुजरात हाईकोर्ट ने राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई करते हुए निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा. इस फैसले के बाद कांग्रेस नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की योजना बनाई. फिर सुप्रीम कोर्ट में राहुल गांधी की दो साल की सजा को चुनौती दी गई. सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने फिलहाल सजा पर रोक लगा दी है.

राहुल की सदस्यता बहाल होने का स्वागत, विपक्ष की बजाय शासन पर ध्यान दे मोदी सरकार: खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने का स्वागत करते हुए कहा कि इससे भारत के लोगों खासकर वायनाड संसदीय क्षेत्र की जनता को राहत मिली है. खड़गे ने ट्वीट किया, राहुल गांधी जी की संसद की सदस्यता बहाल करने का निर्णय एक स्वागत योग्य कदम है. यह (कदम) भारत के लोगों और विशेषकर वायनाड की जनता के लिए राहत लेकर आया है.' उन्होंने कहा, 'भाजपा और मोदी सरकार के कार्यकाल का अब जो भी समय बचा है, उन्हें उसका उपयोग विपक्षी नेताओं को निशाना बनाकर लोकतंत्र को बदनाम करने की बजाय शासन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.'

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद संसद भवन में खड़गे ने कांग्रेस एवं कुछ अन्य विपक्षी दलों के नेताओं को मिठाई भी खिलाई. उच्चतम न्यायालय द्वारा 'मोदी उपनाम' को लेकर की गई टिप्पणी के संबंध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाए जाने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की लोकसभा सदस्यता सोमवार को बहाल कर दी गई. इस संबंध में लोकसभा सचिवालय ने एक अधिसूचना जारी की.

एक्सट्रा इनपुट-एजेंसी

Last Updated : Aug 7, 2023, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details