नई दिल्ली :संसद के मानसून सत्र के दौरान आज लोक सभा में किसानों से जुड़े कुछ सवालों के जवाब दिए गए. विपक्षी सांसदों का हंगामा और नारेबाजी जारी रही. इसके बाद असम में फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) के डिपो बनाए जाने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जवाब दिया. पीयूष गोयल ने विपक्षी दलों के रवैये पर हमला बोला और कहा कि किसानों के हित के मुद्दों पर गंभीर चर्चा के दौरान हंगामा किसान विरोधी होने का उदाहरण है.
प्रश्नकाल के बीच पहले 11.40 बजे और इसके बाद भी कई बार कार्यवाही में व्यवधान पैदा हुआ. कार्यवाही बाधित होने के बीच ही लोकसभा से अधिकरण सुधार विधेयक को मंजूरी दी गई. इसके बाद हंगामे के कारण लोक सभा की कार्यवाही बुधवार पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
राज्य सभा में भी विपक्षी दलों के हंगामे के कारण राज्य सभा की कार्यवाही बाधित हुई और दो बार के स्थगन के बाद बैठक दोपहर दो बजकर करीब 40 मिनट पर दिन भर के लिए लिए स्थगित कर दी गई.