नई दिल्ली : संसद में सरकार ने आज नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन (अमेंडमेंट) बिल, 2021 पेश किया. लोक सभा में हंगामे के कारण प्रश्नकाल स्थगित कर दिया गया. 12 बजे कार्यवाही शुरू होने के बाद पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने विधेयक को पुरस्थापित करने की अनुमति दी. इसके बाद भी हंगामा जारी रहा और कार्यवाही 12.30 बजे तक स्थगित कर दी गई. हंगामा जारी रहा और इसी बीच सरकार ने तीन विधेयकों को पारित करा लिया.
दोपहर दो बजे कार्यवाही दोबारा शुरू होने के बाद पीठासीन रमा देवी ने कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने की अपील की. हालांकि, सांसदों के हंगामे के कारण रमा देवी ने कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी. लोक सभा की कार्यवाही मंगलवार पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होगी.
इससे पहले केंद्र सरकार की ओर से असम के पूर्व सीएम और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन (अमेंडमेंट) बिल, 2021 पेश किया. संसद के मानसून सत्र के 15वें दिन आयुष मंत्री सोनोवाल ने विपक्षी सदस्यों के शोर-शराबे के बीच ही 'राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग (संशोधन) विधेयक, 2021 भी पेश किया. लोक सभा में आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि यह विधेयक देश में होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण है.
इस विधेयक के माध्यम से राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग अधिनियम, 2020 की धारा 58 में एक उपधारा अंत:स्थापित कर संशोधन का प्रस्ताव किया गया है. बता दें कि राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग का गठन 5 जुलाई, 2021 को किया गया था.
विधेयक के उद्देश्यों एवं कारणों में कहा गया है कि होम्योपैथी केंद्रीय परिषद अधिनियम 1973 (निरसन अधिनियम) का संशोधन होम्योपैथी केंद्रीय परिषद संशोधन अधिनियम 2018 (2018 का 23) द्वारा किया गया. इसके तहत होम्योपैथी केंद्रीय परिषद को अधिकार में लेने और निरस्त किये गए अधिनियम के अधीन एक वर्ष की अवधि के भीतर केंद्रीय परिषद का पुनर्गठन नहीं होने तक केंद्रीय परिषद की शक्तियों का प्रयोग करने के लिए शासी बोर्ड गठित करने के वास्ते केंद्र सरकार को सशक्त करने के लिए संशोधन किया गया.