नई दिल्ली : संसद में बजट सत्र के छठे दिन भारत रत्न लता मंगेशकर को लोक सभा में श्रद्धांजलि दी गई. लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि लता मंगेशकर को फिल्म जगत से जुड़े अनेक सम्मान सहित फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान (2009 में) भी मिला. बिरला ने बताया कि 1969 में लता मंगेशकर को पद्म भूषण से अलंकृत किया गया था. 2009 में लता मंगेशकर को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. लता मंगेशकर के अलावा दो पूर्व लोक सभा सांसदों को भी श्रद्धांजलि दी गई.
पूर्व राज्य सभा सांसद लता मंगेशकर देश-दुनिया में सुरों की मलिका के रूप में मशहूर थीं. उन्होंने कहा कि स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने लगभग सभी भारतीय भाषाओं में 25 हजार से अधिक गीतों को आवाज दी. उन्होंने कहा कि लता जी का सेवा भाव इसी से स्पष्ट होता है लता मंगेशकर मेडिकल फाउंडेशन के तहत समाज के सभी वर्गों के लोगों को नि:शुल्क मेडिकल सेवाएं दी जाती हैं. यह पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट है.
भारत रत्न लता मंगेशकर को लोक सभा में दी गई श्रद्धांजलि स्पीकर ओम बिरला ने कहा, राष्ट्र के प्रति लता जी के योगदान को सम्मानित करते हुए 2009 में उन्हें भारत रत्न से अलंकृत किया गया. 1999 से नवंबर, 2005 तक लता मंगेशकर राज्य सभा की मनोनीत सदस्य रहीं. उन्होंने कहा कि संसद के ऐतिहासिक सेंट्रल हॉल में भारत की आजादी के स्वर्ण जयंती के मौके पर लता जी द्वारा गाया गया, 'सारे जहां से अच्छा, हिंदोस्तां हमारा...' गीत सभी लोगों के स्मृति पटल पर है. उन्होंने लोक सभा सांसदों से लता मंगेशकर की याद में दो मिनट का मौन रहने की अपील की.
दो पूर्व सांसदों का निधन
लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने दो पूर्व लोक सभा सांसदों के निधन की भी सूचना दी. उन्होंने बताया कि गजानन डी बाबर महाराष्ट्र की मावल संसदीय सीट से 15वीं लोक सभा के लिए निर्वाचित हुए थे. उन्होंने बताया कि गजानन गजानन डी बाबर का निधन 78 वर्ष की आयु में दो फरवरी को पुणे में हुआ. अविभाजित आंध्र प्रदेश से आठवीं लोक सभा के लिए निर्वाचित हुए सी जंगारेड्डी के निधन पर भी लोक सभा में श्रद्धांजलि दी गई. स्पीकर ने बताया कि जंगारेड्डी का निधन पांच फरवरी को 86 वर्ष की आयु में हुआ.
इससे पहले सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने के बाद सोमवार को राज्य सभा की कार्यवाही उनके सम्मान में एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई. सुबह 10 बजे राज्य सभा की कार्यवाही आरंभ होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने लता मंगेशकर के निधन का जिक्र किया. सदस्यों ने कुछ क्षणों का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद नायडू ने उनके सम्मान में सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी.
यह भी पढ़ें-लता मंगेशकर को राज्य सभा में श्रद्धांजलि
संगीत की दुनिया में लता मंगेशकर की उल्लेखीय भूमिका को याद करते हुए नायडू ने कहा कि उनके निधन से एक युग का अंत हो गया और देश को अपूरणीय क्षति हुई है. उन्होंने कहा कि पिछले सात दशकों में लता मंगेशकर ने 36 भाषाओं सहित कुछ विदेशी भाषाओं में भी 25 हजार से अधिक गाने गाए और देश व दुनिया को अपनी मधुर आवाज से मंत्रमुग्ध किया. उन्होंने कहा कि लता मंगेशकर 1999 से 2005 तक राज्य सभा की मनोनीत सदस्य रही थीं.