दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'कुछ पल के लिए तो सारे सांसद घबरा गए, पता नहीं कुछ अनहोनी न हो जाए' - MP shares details about inside Lok Sabha

MP shares details about inside Lok Sabha : लोकसभा की कार्यवाही के दौरान बुधवार को जो कुछ हुआ, उसके बारे में सांसद मलूक नागर ने मीडिया को बताया. नागर ने कहा कि दोनों शख्स उनकी सीट के पास ही कूदे थे.

bsp mp maluk nagar
संसद में कूदे दो युवक

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 13, 2023, 3:28 PM IST

नई दिल्ली : बसपा सांसद मलूक नागर ने बताया कि दोनों युवक उनकी सीट के पास ही कूदे थे. उन्होंने मीडिया को बताया कि जिस वक्त ये दोनों कूदे, उस वक्त हम भी डर गए थे, कुछ पल के लिए ऐसा लगा कि यह कुछ बड़ा कांड न कर दे.

नागर ने बताया कि जैसे ही एक शख्स कूदा, उसके पीछे ही दूसरा शख्स कूद पड़ा. सांसद ने बताया कि कूदने के बाद इसने अपने जूते से कुछ निकालने लगा. उनके अनुसार जिस समय वह जूता खोल रहा था, हमें लगा कि कहीं इससे हमला करना चाहता है, लेकिन तभी देखा कि वह कुछ गैस निकाल रहा है. इस गैस को देखते ही बहुत सारे सांसद घबरा गए थे. इसलिए हमलोगों ने उसे जल्दी से पकड़ लिया. इसके बाद सुरक्षा बलों ने इसे पकड़ा.

मलूक नागर ने बताया कि यह सचमुच के लिए बहुत ही घबराने वाला पल था, कुछ देर के लिए तो ऐसा भी लगा कि कहीं यह कोई हथियार न निकाल ले. इसलिए हमलोगों ने भी बिना कोई देरी किए ही उसको जल्द ही अपने काबू में कर लिया.

मीडिया में जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार पहला शख्स जिस समय कूदा, वह किसी महिला सुरक्षाकर्मी पर जाकर गिरा. इसके बाद वह सुरक्षाकर्मी भी बेहोश हो गई थी. मलूक नागर ने बताया कि यह सब इतनी तेजी से हुआ कि किसी को कुछ पता नहीं चला और सभी सांसद चिंतित हो गए. सदन के भीतर कोलाहल जारी हो गया. नागर ने कहा कि मान लीजिए कि यह चीख-पुकार जैसी ही स्थिति थी. जिस समय यह शख्स कूदा था, उस समय भाजपा सांसद खरगेन बोल रहे थे.

ये भी पढ़ें : लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से कूदे दो शख्स, सांसदों ने पकड़ा

ये भी पढ़ें :शीतकालीन सत्र 2023: धुआं-धुआं हुआ सदन, मची खलबली

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details