नीतीश कुमार के इस बयान पर मचा है सियासी बवाल नालंदा: बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने की मुहिम में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर बड़ा दावा दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि देश में चुनाव कभी भी हो सकता है. इससे पहले सोमवार कोपश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी ने भी दावा किया था कि बीजेपी इसी साल दिसंबर में लोकसभा चुनाव करवा सकती है.
ये भी पढ़ें: Mission 2024: महागठबंधन और NDA के बीच होगी कांटे की टक्कर, पहली बार लालू-नीतीश साथ लड़ेंगे चुनाव
'लोकसभा चुनाव कभी भी हो सकता है..' : सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के नालंदा जिले में मीडिया से बात करते हुए कहा कि, जरूरी नहीं कि आम चुनाव समय पर हो. वे (केन्द्र) पहले भी चुनाव करा सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बात हम पिछले कई महीने से कह रहे हैं कि ये (केन्द्र) लोग पहले भी चुनाव करा सकते है.
पहले भी नीतीश कह चुके हैं.. 'चुनाव कभी भी' : बता दें कि यह दूसरी बार है जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आम चुनाव पहले कराने की आशंका जताई है. इससे पहले जून 2023 में नीतीश कुमार ने एक मीटिंग में अपने अधिकारियों से कहा था कि वो योजनाओं को जल्द पूरा कर लें. साथ ही योजनाओं की पूरी जानकारी रखें. ताकि जनता में इस बात का सही संदेश जाए. उन्होंने कहा था कि लोकसभा चुनाव समय से पहले हो सकते हैं, इसलिए पूरी तैयारी रखिए.
ममता का दावा - 'दिसंबर में लोकसभा चुनाव..': बता दें कि सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्टी की छात्र इकाई की रैली को संबोधित करते हुए दावा किया था कि बीजेपी इस साल दिसंबर में लोकसभा चुनाव करा सकती है. उन्होंने वजह भी बताई थी. ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी ने चुनाव प्रचार के लिए सभी हेलीकॉप्टर बुक कर लिए हैं.
नीतीश के बयान पर बीजेपी-JDU में ठनी : वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है. जेडीयू नेता व मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा की सबको पता है चुनाव कब होगा. यह कौन फैसला लेगा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले चुनाव होने की संभावना जताई है. ममता बनर्जी ने भी संभावना व्यक्त की है. उधर नीतीश कुमार के बयान को लेकर बीजेपी ने निशाना साधा. बीजेपी ने कहा कि, चुनाव जब भी हो जीत नरेंद्र मोदी की ही होगी.
''चुनाव कब हो, यह तय करना चुनाव आयोग का काम है. नीतीश कुमार अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. उनसे सवाल कुछ पूछा जाता है, वो जवाब कुछ देते हैं. बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति गड़बड़ है, नीतीश कुमार को इस पर ध्यान देना चाहिए. लेकिन मुकाबला नरेंद्र मोदी के साथ है, इसलिए सभी बेचैन हैं.''- अखिलेश सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी