दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Lok Sabha elections 2024 : सनी देओल नहीं लड़ेंगे कोई भी चुनाव, कहा- अभिनेता के तौर पर देश की सेवा करुंगा

गुरदासपुर से भाजपा के टिकट पर 2019 में सुनिल जाखड़ को हरा कर सांसद बने सनी देओल ने 2024 में चुनाव नहीं लड़ने के संकेत दिये हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Lok Sabha elections 2024
प्रतिकात्मक तस्वीर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 22, 2023, 4:56 PM IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता और राजनेता सनी देओल ने एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में कहा कि वह आगे कोई भी चुनाव लड़ने के लिए उत्सुक नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वह कुछ अच्छे फिल्म प्रोजेक्ट्स में काम करके दर्शकों का मनोरंजन और देश की सेवा करना चाहते हैं.

सनी देओल ने कहा कि मैं कोई भी चुनाव नहीं लड़ना चाहता. मेरा मानना है कि मेरा चुनाव (चुनाव) एक अभिनेता के रूप में होगा. मुझे लगता है कि मैं एक अभिनेता के रूप में राष्ट्र की सेवा करूंगा जो मैं कर रहा हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि एक अच्छे अभिनेता के रूप में युवाओं और देश को काफी कुछ दे सकता हूं. गुरदासपुर के सांसद ने मंगलवार को कहा कि मैं अच्छी परियोजनाओं को सामने ला सकता हूं.

हाल ही में लोकसभा में अनुपस्थित रहने के कारण सांसद सनी देओल को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. इसके साथ ही उनके निर्वाचन क्षेत्र में लगातार बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति बन गई जिसके बाद भी सनी देओल वहां नहीं पहुंचे, इस वजह से भी उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें

2019 में हुए लोकसभा चुनाव में सनी देओल ने वर्तमान में अपने पार्टी के सहयोगी और तब कांग्रेस में रहे सुनिल जाखड़ को हराया था. इस बीच, देओल की नवीनतम फिल्म, गदर 2, बॉक्स ऑफिस पर एक मजबूत स्थिति बनाये हुए है. अपने दूसरे सोमवार को, फिल्म ने दोहरे अंकों में अर्जित किया. फिल्म उद्योग के सूत्रों के मुताबिक सोमवार को फिल्म ने 14 करोड़ रुपये की कमाई की. इसकी अबतक की कुल कमाई 389.10 करोड़ रुपये हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details