चंडीगढ़ :गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के पंजाब मामलों के प्रभारी विजय रूपाणी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कई मुद्दों पर खुलकर बात की है. रूपाणी ने कहा कि गुजरात की तर्ज पर पंजाब को भी अपनी खोई प्रतिष्ठा वापस पाने के लिए वोट बैंक की राजनीति से विकास की राजनीति में बदलने की जरूरत है.
'पंजाब में बीजेपी का बड़ा चेहरा पेश करेंगे':कांग्रेस को अलविदा कहकर बीजेपी में शामिल हुए सुनील कुमार जाखड़ को पंजाब बीजेपी का प्रभारी बनाया गया. रूपाणी ने कहा कि सबसे पहले, हमारी पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन एक स्वाभाविक प्रक्रिया है. नंबर दो, भाजपा पंजाब में रणनीतिक रूप से विस्तार और आगे बढ़ने की योजना बना रही है. उन्होंने कहा कि 'लोग 'आप' (सत्ताधारी पार्टी) से नाराज और निराश हैं. लोग राज्य में बदलाव (आम आदमी पार्टी को वोट देने) पर पछता रहे हैं. पंजाब की जनता के सामने बीजेपी का एक बड़ा चेहरा पेश किया जाना है.'
'सुनील जाखड़ एक मजबूत नेता': रूपाणी ने कहा कि जाखड़ करीब एक साल पहले बीजेपी में शामिल हुए थे. जाखड़ ने स्वयं और उनके पिता ने पंजाब और देश की सेवा की है. उनकी छवि साफ है और वे मजबूत नेता हैं, इसीलिए उन्हें पंजाब में पार्टी का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी गई है.
उन्होंने कहा कि 'बीजेपी ने उन्हें राज्य में पार्टी के विस्तार की जिम्मेदारी सौंपी है. वह एक अनुभवी राजनेता हैं जिन्होंने विधायक और सांसद के रूप में कार्य किया है. उन्होंने पंजाब में बहुत काम किया है, उनके अनुभव से पार्टी को फायदा होगा.'