वाराणसी/मिर्ज़ापुर: 2024 के चुनावों के नजदीक आने के साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. खुद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत पूर्वांचल का मिजाज जानने के लिए 5 दिनों के काशी प्रवास पर वाराणसी पहुंच चुके हैं. साउथ में अपने कार्यक्रम को पूरा करने के बाद मंगलवार देर रात सरसंघचालक वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्हें लंका स्थित विश्व संवाद केंद्र ले जाया गया. यहां पर वह रात्रि विश्राम करने के बाद बुधवार को गाजीपुर के लिए रवाना होंगे.
दरअसल, संघ प्रमुख हर चुनाव से पहले मठ और मंदिरों के संतों से मुलाकात करते हैं. संघ प्रमुख 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले भी काशी प्रवास पर आ चुके हैं. यहां पर आने के बाद उन्होंने पूर्वांचल के अलग-अलग मठों में जाकर प्रमुखों से मुलाकात की थी. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, संघ प्रमुख मोहन भागवत बुधवार सुबह गाजीपुर के हथियाराम मठ के लिए रवाना होंगे. यहां पर मठ के महंत से मुलाकात करने के बाद अगले दिन 20 जुलाई को संघ प्रमुख मिर्जापुर के शक्तेशगढ़ आश्रम जाएंगे. यहां पर वह स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज से मुलाकात करेंगे. इसके बाद 23 जुलाई को वह काशी लौटकर आएंगे और काशी में संघ की एक शाखा में शामिल होंगे.
धनधानेश्वर शाखा में शामिल होने के बाद वह वाराणसी में ही कुछ अन्य मठ और मंदिरों के प्रमुखों से मुलाकात कर सकते हैं. इसमें सतुआ बाबा आश्रम के अतिरिक्त धर्म संघ यानी करपात्री जी महाराज के आश्रम जाएंगे. यहां के वर्तमान प्रमुख जगजीतन महाराज से मुलाकात करने का कार्यक्रम संघ प्रमुख का हो सकता है. इसके अलावा 22 जुलाई को संघ प्रमुख वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में टेंपल कन्वेंशन में भी हिस्सा लेंगे. इसमें कई अलग-अलग देशों के साढ़े 400 से ज्यादा बौद्ध, जैन और सिख धर्म के प्रमुख व इससे जुड़े लोग भी पहुंचने वाले हैं. संघ प्रमुख श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर और संकट मोचन मंदिर भी जा सकते हैं. हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई संघ की तरफ से पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन, काशी प्रवास के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर जाना लगभग तय माना जा रहा है.