लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी बहुत जल्द समाजवादी पार्टी का एक और बड़ा विकेट गिरा सकती है. इस बार सपा से पूर्व विधायक राजू पाल की पत्नी और वर्तमान सपा विधायक पूजा पाल को भाजपा अपने दल में शामिल कर सकती है. माना जा रहा है कि भाजपा में शामिल होने से पहले पूजा पाल अपने पद से इस्तीफा दे देंगी. भाजपा भविष्य में पूजा पाल को मंत्री पद या सांसद का टिकट जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी दे सकती है. इसके अतिरिक्त पूजा पाल के भाजपा में आने से पार्टी पिछड़ों के बीच में और भी मजबूत होती जाएगी.
भारतीय जनता पार्टी इन दिनों लगातार समाजवादी पार्टी के बड़े विकेट गिरा रही है. इससे पहले पूर्व विधायक दारा सिंह को भाजपा एक बार फिर से अपने दल में शामिल कर चुकी है. सपा के 2022 चुनाव में सहयोगी रहे ओमप्रकाश राजभर भी एनडीए में शामिल हो चुके हैं. एक सप्ताह पहले बहुत बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता भाजपा में शामिल हो गए थे. अब भारतीय जनता पार्टी से जुड़े उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया है कि राजू पाल जिनकी हत्या अतीक गैंग ने प्रयागराज में की थी, उनकी पत्नी पूजा पाल को भाजपा अपने पाले में ला सकती है.