दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Lok Sabha Election 2024 : केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले पहुंचे आगरा, बोले- नरेंद्र मोदी फिर बनेंगे प्रधानमंत्री - लोकसभा चुनाव 2024

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (minister ramdas athawale) आज आगरा पहुंचे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर केंद्र की गद्दी संभालेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यकर्ता बीजेपी के साथ मिलकर योजनाओं को लोगों तक पहुंचा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 18, 2023, 10:07 PM IST

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का बयान

आगरा:केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले बुधवार को निजी कार्यक्रम में भाग लेने ताजनगरी पहुंचे. उन्होंने होटल में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बयान भी दिया. आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा और उसके सहयोगी संगठन तैयारियों में जुटे हैं. केंद्र सरकार के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है.

फतेहाबाद रोड स्थित होटल में बुधवार को एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले का पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इसके बाद मंत्री रामदास अठावले मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने आगामी लोकसभा 2024 को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का चहुंमुखी विकास हुआ है. सरकार ने जनता के हित मे ऐसी योजनाएं चला रखी हैं, जिसका सीधा लाभ अब लाभार्थी को उसके खाते में मिलता है. उज्ज्वला, सुकन्या, जन-धन योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजनाओं से जनता आज लाभ उठा रही है. पूरा विपक्ष आज अकेले मोदी को गिराने में जुटा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष भूल जाता है कि 2014 और 2019 में देश की जनता ने जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्यार लुटाया था, 2024 लोकसभा चुनाव में भी देश की जनता 303 सीट से ऊपर सीट जिताकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुनः दिल्ली की गद्दी पर बैठाएगी.

मंत्री रामदास अठावले ने पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि हमारा दल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना के चुनावों में काम कर रहा है. हमारे कार्यकर्ता भाजपा के साथ मिलकर गांव-गांव और घर-घर जाकर योजनाओं के बारे में जानकारियां दे रहे हैं. सभी राज्यों में भाजपा और उनके सहयोगी दलों की स्थिति अच्छी है. विपक्ष वेवजह अफवाह फैलाकर चुनावी रोटियां सेकना चाहता है.

यह भी पढ़ें:Lok Sabha Elections 2024 में कई सेलिब्रेटी आजमाएंगे भाजपा में टिकट के लिए किस्मत, कुमार विश्वास और सुरेश रैना के नाम की भी चर्चा

यह भी पढ़ें:Diwali 2023 पर मुफ्त सिलेंडर का उपहार, कैसे और किसको मिलेगा सीएम योगी का तोहफा, पढ़ें रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details