नई दिल्ली : लोक सभा में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा (demands for grants under Ministry of Commerce and Industry) के दौरान भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा कि निर्यात बढ़ने के साथ ही देश में रोजगार के अवसर भी पैदा हुए हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में रोजगार सृजन सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है. उन्होंने कहा कि उत्पादन क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. सारंगी ने कहा कि लोकल उत्पाद को ग्लोबल बनाने और जीरो डिफेक्ट वाले प्रोडक्ट से प्रभावित करने जैसे आह्वान का भी जिक्र किया. इसके अलावा विपक्षी सांसदों ने सरकार की आर्थिक नीतियों पर तीखे हमले किए.
बता दें कि संसद के बजट सत्र में वित्त, रेलवे, सड़क और विमानन मंत्रालय की अनुदान मांगों को मंजूरी दी जा चुकी है. बजट सत्र के दूसरे चरण के छठे दिन चर्चा की शुरुआत केरल की पथानामथिट्टा लोक सभा सीट से निर्वाचित कांग्रेस सांसद एंटो एंटनी ने की. इसके बाद कर्नाटक की हावेरी सीट से भाजपा सांसद शिवकुमार चनाबसप्पा उदासी, पश्चिम बंगाल की कोलकाता उत्तर लोक सभा सीट से निर्वाचित तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने भी चर्चा में भाग लिया.