नई दिल्ली : लोक सभा में कोरोना महामारी से उपजे हालात पर चर्चा के दौरान शिवसेना सांसद विनायक राउत केंद्र की नीति पर तीखे सवाल पूछे. शिवसेना सांसद विनायक राउत ने पूछा कि क्या देशभर में कोरोना टीके के दोनों डोज 100 करोड़ लोगों को लगाए जा चुके हैं.
उन्होंने सरकारी पोर्टल के आंकड़े बताते हुए कहा कि महज 38 फीसद आबादी को ही कोरोना टीके की दोनों डोज लगी है.
इससे पहले कोरोना पर चर्चा के दौरान (Discussion on Covid in Lok Sabha) सत्ता पक्ष के सांसदों की गैरमौजूदगी को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर सवाल खड़े किए. कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि सरकार को जो प्राथमिकता दिखानी चाहिए थी, ऐसा नहीं हुआ.