नई दिल्ली : संसद बजट 2023 के दूसरे चरण के अंतिम दिन विपक्ष के विरोध के बीच लोकसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई. विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. 13 मार्च से शुरू हुए संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में विपक्ष और सत्ता पक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा में बार-बार व्यवधान हुआ.
दोनों सदनों की कार्यवाही ठीक तरह से नहीं चल पाई. बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण से शुरू हुआ था. बजट सत्र का दूसरा चरण आज यानी छह अप्रैल तक ही निर्धारित है. लोकसभा और राज्यसभा में भारी हंगामे के चलते कार्यवाही स्थगित कर दी गई. जहां लोकसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया, वहीं राज्यसभा दोपहर दो बजे तक स्थगित की गई है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि विपक्षी पार्टी के सांसद आज दोनों सदनों के स्थगित होने के बाद नई दिल्ली में संसद से विजय चौक तक 'तिरंगा मार्च' निकालेंगे.